ETV Bharat / state

रामनगर: हमलावर हाथी पर लगाया गया रेडियो कॉलर - रामनगर वन प्रभाग

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत पड़ने वाले मोहान क्षेत्र में लगातार उत्पात मचाने वाले टस्कर हाथी पर कॉर्बेट प्रशासन ने रेडियो कॉलर लगाया है. अब वन विभाग को हाथी की लाइव लोकेशन के बारे में पता चल सकेगा.

Ramnagar Tusker Elephant
रामनगर टस्कर हाथी न्यूज
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:24 AM IST

रामनगर: नैनीताल जनपद में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बीते काफी दिनों से ईटीवी भारत ने टस्कर हाथी के आतंक की खबरें प्रमुखता से दिखाई थीं. खबरों का संज्ञान लेते हुए रामनगर वन प्रभाग एवं कॉर्बेट की संयुक्त टीम ने हाथी पर रेडियो कॉलर लगाया है.

टस्कर हाथी पर वन विभाग ने लगाया रेडियो कॉलर.

बता दें, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत पड़ने वाले मोहान क्षेत्र में करीब तीन साल से ग्रामीण टस्कर हाथी के आतंक से परेशान थे. टस्कर हाथी लोगों पर हमला करने के साथ ही लगातार वाहनों को क्षतिग्रस्त कर खाद्य सामग्री निकाल कर क्षतिग्रस्त कर देता था. इसी हाथी ने पिछले साल एक व्यक्ति को मौत की घाट उतार दिया था. जिसके बाद रामनगर वन प्रभाग एवं कॉर्बेट की संयुक्त टीम ने करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टस्कर हाथी पर रेडियो कॉलर लगाया है.

वन विभाग के डॉक्टर दुष्यंत कुमार ने बताया कि कई दिनों से टस्कर हाथी की मॉनिटरिंग कर रेडियो कॉलर लगाने के प्रयास किए जा रहे थे. डॉ. दुष्यंत ने बताया कि सुबह वन विभाग के कर्मियों को टस्कर हाथी के मोहान से कुमेरियां जाने की सूचना मिली. जिसके बाद कॉर्बेट, वन विभाग व डॉक्टर्स की टीम सुबह चार बजे टस्कर को रेस्क्यू करने पहुंची. टीम ने टस्कर को 10 घंटे की मशक्कत के बाद रेडियो कॉलर लगाया.

क्या है रेडियो कॉलर

डॉ. दुष्यंत ने बताया कि टस्कर पर रेडियो कॉलर लगाने से इसकी लाइव लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा. क्योंकि यह कॉलर माइक सेटेलाइट से चलता है. इसकी लोकेशन लगातार वन कर्मियों के मोबाइल पर आएगी. जब टस्कर हाथी रोड या आबादी क्षेत्र की ओर आने का प्रयास करेगा, तो हाथी में रेडियो कॉलर लगने से वन विभाग के कर्मचारियों के फोन पर एवं कंट्रोल रूम में लोकेशन का पता चल जाएगा. विभाग हाथी की लोकेशन पर पहुंचकर उसको दोबारा जंगल की ओर भगा देगा. इससे लागतार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

रामनगर: नैनीताल जनपद में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बीते काफी दिनों से ईटीवी भारत ने टस्कर हाथी के आतंक की खबरें प्रमुखता से दिखाई थीं. खबरों का संज्ञान लेते हुए रामनगर वन प्रभाग एवं कॉर्बेट की संयुक्त टीम ने हाथी पर रेडियो कॉलर लगाया है.

टस्कर हाथी पर वन विभाग ने लगाया रेडियो कॉलर.

बता दें, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत पड़ने वाले मोहान क्षेत्र में करीब तीन साल से ग्रामीण टस्कर हाथी के आतंक से परेशान थे. टस्कर हाथी लोगों पर हमला करने के साथ ही लगातार वाहनों को क्षतिग्रस्त कर खाद्य सामग्री निकाल कर क्षतिग्रस्त कर देता था. इसी हाथी ने पिछले साल एक व्यक्ति को मौत की घाट उतार दिया था. जिसके बाद रामनगर वन प्रभाग एवं कॉर्बेट की संयुक्त टीम ने करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टस्कर हाथी पर रेडियो कॉलर लगाया है.

वन विभाग के डॉक्टर दुष्यंत कुमार ने बताया कि कई दिनों से टस्कर हाथी की मॉनिटरिंग कर रेडियो कॉलर लगाने के प्रयास किए जा रहे थे. डॉ. दुष्यंत ने बताया कि सुबह वन विभाग के कर्मियों को टस्कर हाथी के मोहान से कुमेरियां जाने की सूचना मिली. जिसके बाद कॉर्बेट, वन विभाग व डॉक्टर्स की टीम सुबह चार बजे टस्कर को रेस्क्यू करने पहुंची. टीम ने टस्कर को 10 घंटे की मशक्कत के बाद रेडियो कॉलर लगाया.

क्या है रेडियो कॉलर

डॉ. दुष्यंत ने बताया कि टस्कर पर रेडियो कॉलर लगाने से इसकी लाइव लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा. क्योंकि यह कॉलर माइक सेटेलाइट से चलता है. इसकी लोकेशन लगातार वन कर्मियों के मोबाइल पर आएगी. जब टस्कर हाथी रोड या आबादी क्षेत्र की ओर आने का प्रयास करेगा, तो हाथी में रेडियो कॉलर लगने से वन विभाग के कर्मचारियों के फोन पर एवं कंट्रोल रूम में लोकेशन का पता चल जाएगा. विभाग हाथी की लोकेशन पर पहुंचकर उसको दोबारा जंगल की ओर भगा देगा. इससे लागतार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.