हल्द्वानी: उत्तराखंड के पहाड़ी में भारी बारिश जारी है. बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. आवाजाही ठप हो गई है. नैनीताल में 2 नेशनल हाईवे, 3 स्टेट हाईवे समेत 4 ग्रामीण सड़क बंद हो चुकी है. बारिश के कारण जिले में क्विक रिस्पॉन्स टीम को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा आपदा प्रबंधन टीम और एसडीआरएफ को अगले 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. डीएम ने लोगों से अगले 24 घंटे तक सावधानी बरतने की अपील की है.
नैनीताल में भारी बारिश के कारण हल्द्वानी-रामनगर नेशनल हाईवे-109, हल्द्वानी-भीमताल नेशनल हाईवे-87 बंद हो गए हैं. इसके अलावा हल्द्वानी-खैरना राजमार्ग, हल्द्वानी-बागेश्वर राजमार्ग व हल्द्वानी-अल्मोड़ा राजमार्ग भी जगह से बाधित हो गया है. इसके अलावा जिले के 4 ग्रामीण मोटर मार्ग भी आवाजाही के लिहाज से खतरनाक हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे पर उफनते नाले में फंसी कार, अंदर बैठे लोगों की अटकीं सांसें
गौला नदी का जलस्तर बढ़ाः बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर 3121 क्यूसेक पर पहुंच गया है, जिसके बाद निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. नदी किनारे रह रहे लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. वहीं, नैनीताल-भीमताल मार्ग पर गुलाब घाटी के पास रुक-रुककर मलबा और पत्थर गिर रहे हैं. हालांकि पुलिस की टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं.
रात 8 बजे के बाद वाहनों पर पाबंदीः वहीं, नैनीताल एसएसपी ने पहाड़ी इलाकों में रात 8 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है. पहाड़ी इलाकों में केवल आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले वाहनों के आवाजाही की इजाजत होगी. नैनीताल में नैना देवी परिसर में जलभराव के हालात पैदा हो गए हैं. दूसरी तरफ गौलापार में सूर्य नाला और शेर नाला उफान पर है. बताया जा रहा है, शेर नाले में एक कार बह गई है. हालांकि, कार में सवार सभी पांच लोगों का पुलिस ने सकुशल रेस्क्यू किया.
ये भी पढ़ेंः चंपावत: घर में घुसा लैंडस्लाइड का मलबा, मां-बेटे की मौत
अजय भट्ट ने दिए निर्देशः नैनीताल डीएम ने जिले के सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लगातार हो रही मूसलाधार बरसात और भूस्खलन और सड़कें बाधित होने के संदर्भ में मुख्य सचिव और नैनीताल डीएम, उधमसिंह नगर डीएम को फोन पर बचाव और राहत कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
घरों में घुसा नदी का पानीः रुद्रपुर में लगातार बारिश से कल्याणी नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है. नदी किनारे रह रहे लोगों के घरों में नदी का पानी घुस आया है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से घरों को खाली कर सुरक्षित स्थान में जाने की अपील की है. वहीं, रुद्रपुर के भूत बंगला क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा रेस्क्यू अभियान चला कर दर्जनों परिवारों को पानी से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों में भेजा गया. रुद्रपुर प्रशासन ने किसी भी स्थिति में 112 नंबर डायल कर प्रशासन को अवगत कराने की अपील की है.