हल्द्वानी: क्षतिग्रस्त काठगोदाम-हैड़ाखान मोटर मार्ग (Kathgodam Hadakhan motorway damaged) का पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख अभियंता एजाज अहमद ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया. प्रमुख अभियंता एजाज ने कहा पहाड़ से मलबा लगातार गिर रहा है. मलबे में काफी नमी है, ऐसे में सड़क दोबारा से किस तरह से बनाई जाए, इसको लेकर एक बड़ी एजेंसी से सर्वे कराने की बेहद जरूरत है. साथ ही उन्होंने इस मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन बंद करने का निर्णय लिया.
उन्होंने कहा पीडब्ल्यूडी विभाग ने काफी हद तक मलबे को हटा लिया था, जिसके बाद लोग पैदल और दो पहिया वाहनों से अपनी जान जोखिम में डालकर जा रहे हैं. ऐसे में निर्देश दिया गया है कि हैड़ाखान मोटर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाए. जिसको लेकर उनके द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग और जिला प्रशासन को जानकारी दे दी गई है.
उन्होंने बताया कि वैकल्पिक रास्ता जमरानी की तरफ से बनाया गया है, लेकिन जमरानी क्षेत्र में हो रहे खनन के चलते भारी वाहनों ने रास्ते को क्षतिग्रस्त किया है. ऐसे में यदि लगातार भारी वाहन चले तो वैकल्पिक रास्ता ठीक तरीके से सुचारू नहीं हो पाएगा. क्षतिग्रस्त काठगोदाम-हैड़ाखान मोटर मार्ग को पूरी तरह से ठीक करने में 6 से 7 महीने का समय लग सकता है.
बता दें कि काठगोदाम-हैड़ाखान मोटर मार्ग बीते दिनों लैंडस्लाइड के चलते पूरी तरह से बंद हो चुका है. सड़क मार्ग बंद होने से हल्द्वानी काठगोदाम रीठा साहिब को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से बंद हो चुकी है. जिससे करीब 200 गांव प्रभावित हुए हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग इस मार्ग को खोलने में जुड़ा हुआ है, लेकिन लगातार पहाड़ से आ रहे मलबा निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है.