ETV Bharat / state

हल्द्वानी में गहराया पेयजल संकट, लोगों ने बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन - Protest of people regarding drinking water crisis in Haldwani

हल्द्वानी में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया. शहर के कई इलाकों में नलकूप की मोटर खराब हो गई हैं. इस कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है.

haldwani news
पेयजल संकट को लेकर लोगों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 3:37 PM IST

हल्द्वानी: मॉनसून सीजन में भी हल्द्वानी के कई इलाके पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. जल संस्थान की उदासीनता के कारण शहर के कई नलकूपों के मोटर खराब हो गए हैं. इसके चलते लोगों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है. हल्द्वानी की घनी आबादी वाले कुलियालपुर क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से पानी नहीं आने से स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.

नाराज लोगों ने खाली बाल्टी लेकर नवाबी रोड को जाम किया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन, लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे. हल्द्वानी के कुलयालपुर वॉर्ड नंबर 8 के पार्षद के नेतृत्व में भारी संख्या में स्थानीय महिलाएं हाथों में खाली बाल्टी लेकर नवाबी रोड पर धरने पर बैठ गईं और जल संस्थान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: धारचूला की उस मनहूस रात की डरावनी कहानी, छीन ली 7 जिंदगानी

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि करीब 4 हजार परिवारों को पिछले एक सप्ताह से पानी के लिए जूझना पड़ रहा है. लोगों को दूर-दूर से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. लेकिन जल संस्थान खराब हो चुके ट्यूबल को ठीक करने की जहमत तक नहीं उठा रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

हल्द्वानी: मॉनसून सीजन में भी हल्द्वानी के कई इलाके पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. जल संस्थान की उदासीनता के कारण शहर के कई नलकूपों के मोटर खराब हो गए हैं. इसके चलते लोगों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है. हल्द्वानी की घनी आबादी वाले कुलियालपुर क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से पानी नहीं आने से स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.

नाराज लोगों ने खाली बाल्टी लेकर नवाबी रोड को जाम किया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन, लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे. हल्द्वानी के कुलयालपुर वॉर्ड नंबर 8 के पार्षद के नेतृत्व में भारी संख्या में स्थानीय महिलाएं हाथों में खाली बाल्टी लेकर नवाबी रोड पर धरने पर बैठ गईं और जल संस्थान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: धारचूला की उस मनहूस रात की डरावनी कहानी, छीन ली 7 जिंदगानी

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि करीब 4 हजार परिवारों को पिछले एक सप्ताह से पानी के लिए जूझना पड़ रहा है. लोगों को दूर-दूर से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. लेकिन जल संस्थान खराब हो चुके ट्यूबल को ठीक करने की जहमत तक नहीं उठा रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.