नैनीतालः कुमाऊं मंडल विकास निगम के कर्मचारियों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से कुमाऊं मंडल को दी जाने वाली 2 करोड़ की मदद को जल्द से जल्द देने की मांग की. वहीं, मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
नैनीताल में कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) के कर्मचारियों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को पूरा करने को लेकर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि वो बीते लंबे समय से राज्य सरकार से निगम कर्मचारियों को पदोन्नत करने, कुमाऊं मंडल में रिक्त पड़े कर्मचारियों के पदों को जल्द से जल्द भरने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने और संविदा कर्मचारियों के वेतनमान में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं. ऐसे में सरकार उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग पर कोरोना की मार, विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान राज्य सरकार की ओर से कुमाऊं मंडल को दी जाने वाली 2 करोड़ की मदद को जल्द से जल्द देने की मांग भी की. उनका कहना है कि कोरोना काल में निगम करोड़ों रुपये के घाटे से जूझ रहा है. जिस वजह से अब उनके सामने वेतन देने के लाले पड़ने लगे हैं. जिस वजह से कर्मचारी अब राज्य सरकार की ओर से घोषित किए गए दो करोड़ की मांग कर रहे हैं. जिससे कर्मचारियों को कुछ राहत मिल सके.