हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज की पीजी की 6 छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले में की जांच पूरी हो गई है. महिला उत्पीड़न समिति की जांच टीम ने कॉलेज के एक प्रोफेसर को इस मामले में दोषी पाया है. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस संस्तुति को शासन को भेज दी है. वहीं, अब आगे की कार्रवाई शासन स्तर पर की जाएगी.
दरअसल, हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज के 6 छात्रों ने एचओडी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिसके बाद महिला उत्पीड़न समिति ने पूरे मामले की जांच की, जिसमें समिति ने एचओडी को दोषी पाया. वहीं, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल, आरोपी प्रोफेसर को प्रिंसिपल ऑफिस से अटैज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाला: पूर्व समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत
वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल चंद्रप्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है. जिसके बाद प्रशासन अपने स्तर से प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करेगा. उन्होंने बताया कि पूरे मामले से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जा चुका है. उनकी मंजूरी मिलने के बाद आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.