हल्द्वानी: शहर में जेल में सजा काट रहे बंदियों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखने के लिये कुमाऊं की सबसे बड़ी जेल हल्द्वानी में जेल प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया हैं. हल्द्वानी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य की पहल पर जेल प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है. जिमसें जेल में बंद कैदियों द्वारा 8 टीमें बनाई गई हैं. जिनमें खेलने वाले सभी कैदी शामिल हैं .
बता दें कि वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि ग्रीष्म कालीन और शीतकालीन खेलों का आयोजन जेल परिसर में अक्सर होता है. जिसमें कई तरह का खेल का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम मे इस समय जेल परिसर में शीतकालीन खेलों के अंतर्गत जेल प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है. जिमसें 8 टीमों के बीच रोजाना लीग मैच होंगे और जनवरी के प्रथम सप्ताह में जीपीएल का फाइनल मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल में उत्तराखंड पुलिस हुई मालामाल, वसूला 19 करोड़ का जुर्माना
वहीं, वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि खेल का मकसद बंदियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखना ताकि उनके मन में अच्छा विचार आ सकें और वह स्वस्थ रहें.