नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के 17 वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर सकते हैं. कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के एस राणा द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रोग्राम का प्लान भेज दिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री के कुमाऊं विश्वविद्यालय के 17 वें दीक्षांत समारोह में आने की खबर के बाद से कुमाऊं विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है.
बता दें कि पिछले 2 साल से कुमाऊं विश्वविद्यालय देश के शीर्ष लोगों को मानद उपाधि से सम्मानित कर रहा है. इसी क्रम में इस बार कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा और सर गंगा राम अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक पद्म विभूषण डॉक्टर सुमित्र रावत को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा.
वहीं पिछले साल कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उससे पहले गीतकार और लेखक प्रसून जोशी को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़े: निजी मेडिकल कॉलेजों में फीस वृद्धि पर छात्रों ने थामा कटोरा, भीख मांग कर जताया विरोध
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केएस राणा ने बताया कि नवंबर में कुमांऊ विश्वविद्यालय का 17 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. जिसके लिए पीएमओ कार्यालय से उनकी कई बार बात हो चुकी है. पीएमओ ने इस संबंध में कई जानकारी मांगी थी. जिन पर उनके द्वारा पीएमओ कार्यालय को जानकारी दी गई है. वहीं पीएमओ कार्यालय से नरेंद्र मोदी के नैनीताल आने कि सूचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने सत्र में दीक्षांत समारोह के लिए अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं.