ETV Bharat / state

खाना खाते समय निवाला गले में अटकने से पादरी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

नैनीताल रोड स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च के पादरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि पादरी की खाना खाते वक्त निवाला अटकने से हालत बिगड़ी, अस्पताल में उपचार के दौरान पादरी की मौत हो गई.

haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 10:08 AM IST

हल्द्वानी: शहर में स्थित एक पादरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि नैनीताल रोड स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च के पादरी की खाना खाते वक्त निवाला अटकने से हालत बिगड़ी और अस्पताल में उपचार के दौरान मौत (priest death in Haldwani) हो गई.

जानकारी के अनुसार मूलरूप से बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी 50 वर्षीय संजय जॉन राम नैनीताल रोड स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च में पादरी थे. चर्च में अकेले रहते थे. कहा जा रहा है कि खाना खाते वक्त पादरी के गले में निवाला अटक गया, उनके नाक से खून आने लगा. उन्होंने अपने पड़ोसी का दरवाजा खटखटाया, जिस पर पड़ोसी उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पढ़ें- उत्तराखंड के पर्यटक की पहलगाम में मौत, नाले में डूबने से हादसा

सूचना पर पादरी की पत्नी मंजू जॉन राम अपनी बेटी अशिका व बेटे एनॉस के साथ हल्द्वानी पहुंची, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

हल्द्वानी: शहर में स्थित एक पादरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि नैनीताल रोड स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च के पादरी की खाना खाते वक्त निवाला अटकने से हालत बिगड़ी और अस्पताल में उपचार के दौरान मौत (priest death in Haldwani) हो गई.

जानकारी के अनुसार मूलरूप से बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी 50 वर्षीय संजय जॉन राम नैनीताल रोड स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च में पादरी थे. चर्च में अकेले रहते थे. कहा जा रहा है कि खाना खाते वक्त पादरी के गले में निवाला अटक गया, उनके नाक से खून आने लगा. उन्होंने अपने पड़ोसी का दरवाजा खटखटाया, जिस पर पड़ोसी उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पढ़ें- उत्तराखंड के पर्यटक की पहलगाम में मौत, नाले में डूबने से हादसा

सूचना पर पादरी की पत्नी मंजू जॉन राम अपनी बेटी अशिका व बेटे एनॉस के साथ हल्द्वानी पहुंची, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.