नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल और उसके आसपास के पर्यटक स्थल क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस दौरान कुमाऊंनी परिधान और वाद्य यंत्रों से पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा. नैनीताल हमेशा से ही पर्यटन और पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा है. ऐसे में कई राज्यों और विदेशी पर्यटक काफी संख्या में यहां आते हैं और वादियों का भरपूर आनंद लेते हैं.
जानकारी के मुताबिक, यहां का खुशनुमा मौसम और दिल को छू लेने वाली ठंड साथ ही गीत-संगीत का तड़का नैनीताल सहित पूरे उत्तराखंड में कुछ इसी अंदाज में रहने वाला है. साल 2020 को खास बनाने के लिए यहां के सभी हिल स्टेशन तैयार हैं. वहीं, मॉल रोड को भी रंगीन लाइटों से सजाने की तैयारी है. यहां आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए दिल्ली के खास डीजे की व्यवस्था यहां के पर्यटन कारोबारियों द्वारा की गई है, जिससे पर्यटकों का मनोरंजन हो सके. साथ ही सैलानियों को आकर्षित करने के लिए सभी होटलों में लेट नाइट प्रोग्राम की भी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: एक भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान के तहत एक साथ आए उत्तराखंड और कर्नाटक, संस्कृतियों का होगा आदान-प्रदान
दरअसल, नैनीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खुशी से खिले हुए हैं. हर साल की तरह इस बार भी पर्यटन कारोबारी अच्छे मुनाफे का अनुमान लगा रहे हैं, क्योंकि यहां के सभी छोटे-बड़े होटल लगभग 70% तक अभी से फुल हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि नए साल के स्वागत में कोई खलल ना पड़े इसके लिए पुलिस शहर में आने वाले वाहनों की चेकिंग भी करेगी साथ ही जाम से निपटने के लिए भी खासा बंदोबस्त किए गए हैं.