ETV Bharat / state

हल्द्वानी में छठ पूजा के लिए सजे घाट, 17 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर को समापन होगा उपासना का महापर्व - Haldwani latest news

Haldwani Chhath Puja हल्द्वानी में छठ पूजा की तैयारियों जोरों पर चल रही है.छठ पूजा सेवा समिति द्वारा घाटों को सजाया जा रहा है. इस साल छठ पूजा में लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 15, 2023, 9:20 AM IST

Updated : Nov 15, 2023, 10:37 AM IST

हल्द्वानी में छठ पूजा के लिए सजे घाट

हल्द्वानी: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू हो सप्तमी तिथि को समापन होगा. कुमाऊं को प्रवेश द्वार हल्द्वानी में हर साल की भांति इस साल भी छठ पूजा का भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है. छठ पूजा आराधना के लिए छठ के घाट सजने लगे हैं. इस महापर्व को भव्य बनाने के लिए पूर्वांचल समाज की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.पर्व की शुरुआत 17 नवंबर को नहाए-खाए से होगी 18 को खरना और 19 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन होगा.इस व्रत में महिलाएं 36 घंटे निर्जला व्रत रखती हैं.

Haldwani Chhath Puja
हल्द्वानी में छठ पूजा की तैयारियां तेज

हल्द्वानी में छठ पूजा सेवा समिति के पदाधिकारी मुरारी लाल श्रीवास्तव और शंकर भगत ने बताया कि सूर्य उपासना का महापर्व छठ 17 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर को समापन होगा. छठ समिति के लोग हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने छठ घाट की साफ-सफाई और रंग रोगन कर तैयारी में जुटे हुए हैं. समिति के लोगों का कहना है कि छठ महापर्व के मौके पर हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही हैं. जिला और पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.
पढ़ें-गोवर्धन पूजा पर विश्व अखाड़ा परिषद ने किया आवारा पशुओं का ट्रीटमेंट, चारा भी खिलाया

गौरतलब है की छठ महापर्व पूर्वांचल के प्रमुख पर्वों में एक माना जाता है. उत्तराखंड के साथ हल्द्वानी में भी पूर्वांचल समाज के भारी संख्या में लोग निवास करते हैं. छठ पर्व मुख्य रूप से संतान सुख प्रदान करने के लिए मनाया जाता है. मान्यता है कि भगवान सूर्य की बहन षष्ठी देवी संतान की रक्षा करती है. इसलिए माताएं इस पर्व को अपनी संतान की लंबी उम्र और उन्नति के लिए रखती हैं. पर्व का संबंध सीधे सूर्य से भी है. मान्यता है कि डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूर्वजों को याद किया जाता है, जबकि उगते सूरज को अर्घ्य देकर नई जीवन की खुशहाली की कामना की जाती है.

हल्द्वानी में छठ पूजा के लिए सजे घाट

हल्द्वानी: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू हो सप्तमी तिथि को समापन होगा. कुमाऊं को प्रवेश द्वार हल्द्वानी में हर साल की भांति इस साल भी छठ पूजा का भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है. छठ पूजा आराधना के लिए छठ के घाट सजने लगे हैं. इस महापर्व को भव्य बनाने के लिए पूर्वांचल समाज की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.पर्व की शुरुआत 17 नवंबर को नहाए-खाए से होगी 18 को खरना और 19 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन होगा.इस व्रत में महिलाएं 36 घंटे निर्जला व्रत रखती हैं.

Haldwani Chhath Puja
हल्द्वानी में छठ पूजा की तैयारियां तेज

हल्द्वानी में छठ पूजा सेवा समिति के पदाधिकारी मुरारी लाल श्रीवास्तव और शंकर भगत ने बताया कि सूर्य उपासना का महापर्व छठ 17 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर को समापन होगा. छठ समिति के लोग हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने छठ घाट की साफ-सफाई और रंग रोगन कर तैयारी में जुटे हुए हैं. समिति के लोगों का कहना है कि छठ महापर्व के मौके पर हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही हैं. जिला और पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.
पढ़ें-गोवर्धन पूजा पर विश्व अखाड़ा परिषद ने किया आवारा पशुओं का ट्रीटमेंट, चारा भी खिलाया

गौरतलब है की छठ महापर्व पूर्वांचल के प्रमुख पर्वों में एक माना जाता है. उत्तराखंड के साथ हल्द्वानी में भी पूर्वांचल समाज के भारी संख्या में लोग निवास करते हैं. छठ पर्व मुख्य रूप से संतान सुख प्रदान करने के लिए मनाया जाता है. मान्यता है कि भगवान सूर्य की बहन षष्ठी देवी संतान की रक्षा करती है. इसलिए माताएं इस पर्व को अपनी संतान की लंबी उम्र और उन्नति के लिए रखती हैं. पर्व का संबंध सीधे सूर्य से भी है. मान्यता है कि डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूर्वजों को याद किया जाता है, जबकि उगते सूरज को अर्घ्य देकर नई जीवन की खुशहाली की कामना की जाती है.

Last Updated : Nov 15, 2023, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.