हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (Antarrashtriya Hindu Parishad) के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia) का हल्द्वानी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने हिंदूवादी कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया. इस दौरान प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि हिन्दू पर खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में देश में जनसंख्या कानून लाना बहुत ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार जनसंख्या कानूनी लाकर समुदाय विशेष की जनसंख्या को रोकने का काम करे. नहीं तो भविष्य में भारत का हिंदू खतरे में जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2 से अधिक बच्चे पैदा करने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई सरकारी सुविधा नहीं मिलनी चाहिए.
संविधान में बदलाव की कही बात: प्रवीण तोगड़िया (Leader of Antarrashtriya Hindu Parishad) ने आगे कहा कि दो बच्चों से अधिक पैदा करने वाले लोगों को सरकारी नौकरी के अलावा मतदान से भी वंचित किया जाए. ऐसे में 2 साल के भीतर में भारत की जनसंख्या पूरी तरह से बैलेंस हो जाएगी. उन्होंने कहा कि संविधान में बदलाव कर ऐसी व्यवस्था हो कि संवैधानिक सहित अन्य उच्च पदों पर हिंदू ही बैठें. उन्होंने कहा कि संविधान बदल कर किसी भी संवैधानिक पदों पर समुदाय विशेष को नहीं आने देंगे. क्योंकि सऊदी अरेबिया सहित अन्य मुस्लिम कंट्री में कोई हिंदू संवैधानिक पद सहित अन्य पदों पर नहीं बैठ सकता है. ऐसे में भारत में भी इस तरह के नियम होने चाहिए कि विशेष समुदाय का व्यक्ति कोई भी संवैधानिक पद के अलावा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीएम, एसपी, जज नहीं बने.
पढ़ें-हिंदुओं को जगाने निकले प्रवीण तोगड़िया, बोले-आज देश का हिंदू खतरे में हैं
वनभूलपुरा अतिक्रमण पर बरसे: उन्होंने कहा कि वनभूलपुरा को लेकर वह सरकार से भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत के हिंदुओं का अस्तित्व खतरे में है. अगर हिंदू की सरकार रहेगी तो हिंदू कभी खतरे में नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब तक महाराजा हरि सिंह का शासन रहा, उस समय जम्मू कश्मीर में 75% मुसलमानों की संख्या हुआ करती थी. उस समय एक भी हिंदू पर हमला नहीं हुआ. इसलिए हर जगह पर हिंदू की सरकार होनी जरूरी है. उन्होंने हल्द्वानी के वनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाए जाने के मामले पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को सरकारी भूमि पर कब्जा करने का अधिकार नहीं है. वनभूलपुरा में कितने प्रतिशत समुदाय विशेष के लोग रहते हैं, उनको सब पता है.
पढ़ें-चैंपियन ने यूपी से किस्मत आजमाने का बनाया मन, उत्तराखंड को बोला बाय-बाय, उमेश पर लगाए गंभीर आरोप
हिन्दुओं की घटती जनसंख्या पर जताई चिंता: वनभूलपुरा में किसी हिंदू का मकान खाली कराना पड़ता है तो उसके लिए प्रवीण तोगड़िया मदद के लिए खड़ा है. प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान-पाकिस्तान चिल्ला रही है. जबकि इजराइल की तरह आतंकवाद पर चोट करनी चाहिए. प्रवीण तोगड़िया ने श्रद्धा, कन्हैया की हत्या व राजौरी में हुई हिंदुओं के परिवार की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि आज हिन्दू खतरे में है. कश्मीर हिन्दू विहीन हो गया. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को मजबूत करने के लिए 2023 में लक्ष्य रखा गया है कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घर-घर जाकर हिंदू परिवारों की सहायता करें. हिंदू बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छे संस्कार देने के लिए काम करेंगे.