रामनगरः अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया शुक्रवार नैनीताल के रामनगर पहुंचे, जहां उन्होंने कोसी रोड स्थित बनवारी बैंकट हॉल में अपने संबोधन के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर किसी राजनीतिक पार्टी की देन नहीं, बल्कि सभी हिन्दुओं की देन है.
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया रामनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 25 साल की उम्र से वह राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन कर रहे थे. आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने का काम चल जारी है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण बनाने का श्रेय किसी राजनीतिक दल व व्यक्ति विशेष को नहीं, बल्कि समस्त हिन्दू समाज को जाता है.
उन्होंने कहा कि हिन्दू ही देश में हिन्दूओं को जागरुक करने का काम कर रहा है. राम मंदिर तो बन गया लेकिन देश में अभी रामराज्य नहीं बना है, जिसे बनाने के लिए सभी हिन्दू समाज को एकजुट होना पड़ेगा. इसके अलावा 2022 में पांच राज्य में होने वाले चुनाव पर उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आपके बीच आने वाले सत्ता पक्ष के नेताओं से जनता सवाल पूछे कि उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रदेश के विकास के लिए क्या काम किया है. भविष्य में क्या रणनीति है, इसी को लेकर वोट दें.
ये भी पढ़ेंः धर्म संसद में दिये गये बयान सोशल मीडिया पर वायरल, संतों ने दी ये प्रतिक्रिया
हिन्दुओं की मदद के लिए हेल्पलाइन जारीः अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया देर शाम उधमसिंह नगर के रुद्रपुर पहुंचे. जहां संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन ने हिन्दुओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. संगठन का अपना कॉल सेंटर है जो हमेशा हिन्दुओं की सहायता करने के लिए तैयार रहता है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि संगठन 'इंडिया हेल्थ लाइन' के नाम से गरीब हिन्दू को निःशुल्क उपचार उपलब्ध करा रही है. देश के 10 हजार डॉक्टर उनसे जुड़े हैं जो निःशुल्क गरीब हिन्दुओं का इलाज करते हैं. इसके साथ-साथ संगठन गरीब हिन्दूओं के लिए मुफ्त राशन दे रहा है. हिन्दुओं के लिए 'हिन्दू एडवाकेट फॉर्म' है. संस्था गरीब हिन्दुओं को फ्री एडवोकेट देती है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जल्द ही रोजगार योजना बनाने जा रहा है, जिसमें देश के युवक और युवतियों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.