कालाढूंगी: राजकीय पशु चिकित्सालय भवन मरम्मत के अभाव में धराशायी होने की कगार पर है. पशु अस्पताल के इस खस्ताहाल हो रहे भवन की कोई सुध लेने वाला नहीं है. कालाढूंगी में थाना और तहसील के निकट बने राजकीय पशु चिकित्सालय कृत्रिम गर्भाधान केंद्र की स्थापना हुए अरसा बीत चुका है लेकिन अब तक यह मात्र तीन भवनों में ही चल रहा है.
पढ़ें- रुड़की: पिरान कलियर में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे गेस्ट हाउस, प्रशासन बेखबर
आपको बता दें कि राजकीय पशु चिकित्सालय कृत्रिम गर्भाधान केंद्र की स्थापना 1970 में हुई थी. आज हालात यह है कि बरसात के दिनों में सारे भवन टपकते हैं, तो वहीं अस्पताल का परिसर भी जलमग्न हो जाता है. यहां मात्र एक पशु चिकित्सा अधिकारी है और उनके साथ उनका कई लोगों का स्टाफ है जो बरसात के दिनों में जान जोखिम में डालकर अपना कार्य करता है.
वहीं इसे लेकर कालाढ़ूंगी पशु चिकित्सालय के चिकित्सक हरीश चंद्र भट्ट का कहना है कि अस्पताल भवन जर्जर हालत में है, छत का प्लास्टर गिरता रहता है और सरिया दिखने लगा है. भवन निर्माण के लिए विभाग को एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है.