हल्द्वानीः शहर के कई इलाकों में किसान पराली जला रहे हैं. जिससे वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. वहीं धुएं से सबसे ज्यादा खतरा कोरोना संक्रमितों को होगा.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में बारिश होने से खुशनुमा हुआ मौसम
हल्द्वानी के लामाचौड़ क्षेत्र में कई किसान रात को पराली जला रहे हैं. जिससे इलाके में काफी मात्रा में धुआं फैल चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पराली से निकलने वाले धुएं से सांस लेने में दिक्कत हो रही है, साथ ही कुछ लोगों को खांसी की शिकायत भी हो रही है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.