हल्द्वानी: शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर राजनीति शुरू हो गई है. हल्द्वानी कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश (Congress MLA Sumit Hridayesh) ने कहा कि वो खुद अतिक्रमण विरोधी हैं लेकिन नगर निगम की कार्यप्रणली सवालों के घेरे में है. उन्होंने कहा कि नगर निगम अमीरों से मोटा पैसा खाकर उनके अतिक्रमण को नहीं हटा रही है और गरीबों को उजाड़ रही है.
उन्होंने कहा है कि हर गरीब व्यक्ति के जुबान पर इस समय नगर निगम के सम्मिलित लोगों का नाम है. विधायक ने कहा की एक ओर नगर निगम तहबाजारी वसूल रहा है और दूसरी ओर उन ही लोगों पर बुल्डोजर चला रह है. उन्होंने मेयर पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावों से पहले अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया? उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों को टारगेट कर अतिक्रमण हटाए जाने का काम किया जाता है.
इस पर हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र पाल रौतेला (Mayor Dr Jogendra Pal Singh Rautela) ने कहा है कि अतिक्रमण हटाना नगर निगम के अधिकारों में आता है. शहर की फिजा बदलने और शहर को सुनियोजित विकास की तरफ ले जाने के लिए इस तरह की कार्रवाई चलती रहनी चाहिए.