हल्द्वानी: पिछली सरकार में हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में बन रहे आईएसबीटी को बीजेपी सरकार ने शिफ्ट किया है. लिहाजा नए स्थान को लेकर लंबे अरसे से जहां गौलापार क्षेत्र के लोग विरोध कर रहे हैं. वहीं वर्तमान सरकार से दूसरी जगह शिफ्ट करने के पूरे प्रयास में जुटी हुई है. पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी के नेतृत्व में गौलापार क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से मिला.
प्रतिनिधिमंडल ने आईएसबीटी को गौला पार में ही बनाए जाने की मांग की. क्योंकि आईएसबीटी के लिए पूर्व में लगभग ढाई हजार पेड़ काटे जा चुके हैं और ढाई करोड़ रुपया समतलीकरण पर भी खर्च हो गया था. बावजूद उसके उस स्थान से आईएसबीटी शिफ्ट कर दिया गया.
पढ़ें: दारोगा को परिवार से अभद्रता करना पड़ा भारी, DIG ने किया निलंबित
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि वर्तमान सरकार ने आईएसबीटी को वहां से शिफ्ट कर दिया है और जिस स्थान पर आईएसबीटी बनना है उसके फॉरेस्ट लैंड के क्लीयरेंस के लिए भारत सरकार को फाइल जा चुकी है. चुनाव से पहले ही नई जगह आईएसबीटी का काम शुरू हो जाएगा. वहीं पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी का कहना है कि वह गौलापार में बन रहे आईएसबीटी को उसी जगह पर शुरू करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी तक जाएंगी.