हल्द्वानी: कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, तो वहीं कुछ नासमझ लोग इस महामारी में सरकार की कोशिशों को पलीता लगाने में जुटे हैं. कुछ लोग जंगलों, झरने और तालाबों के पास इकट्ठा होकर नहाने और नशा करने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. ऐसे ही युवाओं को सबक सिखाने के लिए मुखानी पुलिस ने पनियाली क्षेत्र के जंगल में नशा कर रहे युवाओं की 8 बाइक ट्रैक्टर से थाने ले आई.
पढ़ें- आर-पार की लड़ाई के मूड में बाबा रामदेव, IMA और फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल
नशा करने वाले युवक जब अपनी बाइक लेने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. युवाओं को पता चला कि उनकी बाइक को पुलिस उठा ले गई, जिसके बाद आनन-फानन में युवक और उनके परिवार वाले बाइक लेने थाने पहुंचे. इस दौरान थाना प्रभारी सुशील कुमार ने परिवार वालों के सामने युवकों की काउंसलिंग कर चेतावनी देकर छोड़ दिया. साथ ही सभी बाइकों का चालान कर जुर्माना भी लगाया.