ETV Bharat / state

नैनीताल में बिना RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट के NO ENTRY, बैरंग लौटाए 5 हजार पर्यटक - उत्तराखंड घूमने के लिए नियम

देशभर से हजारों पर्यटक उत्तराखंड घूमने आ रहे हैं, लेकिन कई लोग कोविड को लेकर लापरवाह रवैया भी अपना रहे हैं. ऐसे में अब बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के एंट्री नहीं दी जा रही है. नैनीताल के एंट्री प्वॉइंट से भी करीब 5 हजार सैलानियों को वापस भेजा जा चुका है.

nainital tourist
नैनीताल पर्यटक कोविड रिपोर्ट
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 5:29 PM IST

नैनीतालः उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट और देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में जो लोग बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट (Covid Negative Report) के पर्यटक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं, उन्हें वापस भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में करीब 5 हजार पर्यटक नैनीताल घूमने तो आ गए, लेकिन अपनी कोविड RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लेकर नहीं लाए, ऐसे में उन्हें बिना घूमे ही नैनीताल एंट्री प्वॉइंट से बैरंग लौटना पड़ा.

बता दें कि मई महीने से अभी तक 1 लाख से ज्यादा पर्यटक नैनीताल (Nainital) के मौसम और हसीन वादियों का लुत्फ उठाने पहुंच चुके हैं. इन दिनों भी सरोवर नगरी पर्यटकों की आमद से गुलजार है. नैनीताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर, कॉर्बेट पार्क समेत यहां के सभी पर्यटक स्थलों पर चहल कदमी नजर आ रही है. अगर आप भी बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के आ रहे हैं तो आपके घूमने का प्लान किरकिरा हो सकता है, क्योंकि कई पर्यटक कोविड को लेकर लापरवाह रवैया अपना रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए कोविड RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी कर दी है.

नैनीताल में बिना RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट के NO Entry.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड आने वाले पर्यटक इन 3 बातों का रखें ध्यान, वर्ना झेलनी पड़ेगी मुसीबत

उधर, नैनीताल घूमने के लिए विभिन्न राज्यों से निकले कई परिवार ऐसे थे, जो कोविड नियमों के चलते उत्तराखंड की हसीन वादियों का दीदार नहीं कर पाए. रविवार को भी बिना कोविड रिपोर्ट के 192 वाहनों को नैनीताल में नहीं आने दिया गया, जिसमें करीब 900 पर्यटक सवार थे. जबकि, कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाने वाले करीब 1049 वाहनों को नैनीताल में प्रवेश दिया गया. जिनमें 4360 पर्यटक शामिल रहे.

नैनीताल एसडीएम प्रतीक जैन का कहना है जिलेभर के एंट्री प्वॉइंट पर नैनीताल आने वाले पर्यटकों की जांच की जा रही है. जिनके पास कोविड निगेटिव रिपोर्ट नहीं है, उन्हें बॉर्डर से वापस भेजा जा रहा है और कई लोग फर्जी कोविड रिपोर्ट बना कर ला रहे हैं, उनके खिलाफ चालान और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Kempty Falls में पर्यटकों की भीड़ को लेकर सख्त प्रशासन, बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के No Entry

वहीं, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के अनुसार नैनीताल की सीमाओं से लगे बेल बाबा, टीपीनगर हल्द्वानी, सुभाष नगर, थाना लालकुआं, हल्दुआ मालधन रामनगर, गडप्पू कालाढूंगी, एमबीआर चोरगलिया बैरियरों में बीते तीन दिनों में कुल 9,466 वाहनों में करीब 35,425 पर्यटकों की कोविड रिपोर्ट की जांच की गई. जिसमें निगेटिव रिपोर्ट को साथ में लेकर न आने वाले 918 वाहनों में सवार कुल 2491 पर्यटकों को वापस भेजा गया.

उन्होंने कहा कि हफ्तेभर में करीब 5000 पर्यटकों को जिले की विभिन्न सीमाओं से वापस लौटाया जा चुका है. जबकि, बीते तीन दिन में कुल 8548 वाहनों से करीब 32,934 पर्यटकों को नैनीताल व समीपवर्ती क्षेत्रों में प्रवेश करने दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः नैनीताल में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, सुहाने मौसम का उठा रहे लुत्फ

गौर हो कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को कोरोना की गाइडलाइन के साथ-साथ 3 तरह के नियम अनिवार्य रूप से फॉलो करने होंगे. सबसे पहले जो भी पर्यटक मसूरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, ऋषिकेश, हरिद्वार, धनौल्टी जैसे स्थलों में आते हैं, उन्हें 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य है.

दूसरे नियम के मुताबिक, देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल smartcitydehradun.uk.gov.in में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. जबकि, तीसरे नियम के तहत जो भी यात्री जिस पर्यटक स्थल की ओर आ रहे हैं, उनका वहां के होटलों में बुकिंग का होना भी अनिवार्य किया गया है. ऐसे में अगर इन 3 नियमों को पूरा नहीं किया गया तो पर्यटकों को उत्तराखंड नहीं आने दिया जाएगा. उन्हें पुलिस चेक पोस्ट से वापस कर दिया जाएगा.

नैनीतालः उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट और देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में जो लोग बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट (Covid Negative Report) के पर्यटक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं, उन्हें वापस भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में करीब 5 हजार पर्यटक नैनीताल घूमने तो आ गए, लेकिन अपनी कोविड RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लेकर नहीं लाए, ऐसे में उन्हें बिना घूमे ही नैनीताल एंट्री प्वॉइंट से बैरंग लौटना पड़ा.

बता दें कि मई महीने से अभी तक 1 लाख से ज्यादा पर्यटक नैनीताल (Nainital) के मौसम और हसीन वादियों का लुत्फ उठाने पहुंच चुके हैं. इन दिनों भी सरोवर नगरी पर्यटकों की आमद से गुलजार है. नैनीताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर, कॉर्बेट पार्क समेत यहां के सभी पर्यटक स्थलों पर चहल कदमी नजर आ रही है. अगर आप भी बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के आ रहे हैं तो आपके घूमने का प्लान किरकिरा हो सकता है, क्योंकि कई पर्यटक कोविड को लेकर लापरवाह रवैया अपना रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए कोविड RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी कर दी है.

नैनीताल में बिना RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट के NO Entry.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड आने वाले पर्यटक इन 3 बातों का रखें ध्यान, वर्ना झेलनी पड़ेगी मुसीबत

उधर, नैनीताल घूमने के लिए विभिन्न राज्यों से निकले कई परिवार ऐसे थे, जो कोविड नियमों के चलते उत्तराखंड की हसीन वादियों का दीदार नहीं कर पाए. रविवार को भी बिना कोविड रिपोर्ट के 192 वाहनों को नैनीताल में नहीं आने दिया गया, जिसमें करीब 900 पर्यटक सवार थे. जबकि, कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाने वाले करीब 1049 वाहनों को नैनीताल में प्रवेश दिया गया. जिनमें 4360 पर्यटक शामिल रहे.

नैनीताल एसडीएम प्रतीक जैन का कहना है जिलेभर के एंट्री प्वॉइंट पर नैनीताल आने वाले पर्यटकों की जांच की जा रही है. जिनके पास कोविड निगेटिव रिपोर्ट नहीं है, उन्हें बॉर्डर से वापस भेजा जा रहा है और कई लोग फर्जी कोविड रिपोर्ट बना कर ला रहे हैं, उनके खिलाफ चालान और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Kempty Falls में पर्यटकों की भीड़ को लेकर सख्त प्रशासन, बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के No Entry

वहीं, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के अनुसार नैनीताल की सीमाओं से लगे बेल बाबा, टीपीनगर हल्द्वानी, सुभाष नगर, थाना लालकुआं, हल्दुआ मालधन रामनगर, गडप्पू कालाढूंगी, एमबीआर चोरगलिया बैरियरों में बीते तीन दिनों में कुल 9,466 वाहनों में करीब 35,425 पर्यटकों की कोविड रिपोर्ट की जांच की गई. जिसमें निगेटिव रिपोर्ट को साथ में लेकर न आने वाले 918 वाहनों में सवार कुल 2491 पर्यटकों को वापस भेजा गया.

उन्होंने कहा कि हफ्तेभर में करीब 5000 पर्यटकों को जिले की विभिन्न सीमाओं से वापस लौटाया जा चुका है. जबकि, बीते तीन दिन में कुल 8548 वाहनों से करीब 32,934 पर्यटकों को नैनीताल व समीपवर्ती क्षेत्रों में प्रवेश करने दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः नैनीताल में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, सुहाने मौसम का उठा रहे लुत्फ

गौर हो कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को कोरोना की गाइडलाइन के साथ-साथ 3 तरह के नियम अनिवार्य रूप से फॉलो करने होंगे. सबसे पहले जो भी पर्यटक मसूरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, ऋषिकेश, हरिद्वार, धनौल्टी जैसे स्थलों में आते हैं, उन्हें 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य है.

दूसरे नियम के मुताबिक, देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल smartcitydehradun.uk.gov.in में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. जबकि, तीसरे नियम के तहत जो भी यात्री जिस पर्यटक स्थल की ओर आ रहे हैं, उनका वहां के होटलों में बुकिंग का होना भी अनिवार्य किया गया है. ऐसे में अगर इन 3 नियमों को पूरा नहीं किया गया तो पर्यटकों को उत्तराखंड नहीं आने दिया जाएगा. उन्हें पुलिस चेक पोस्ट से वापस कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 13, 2021, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.