हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई तरह के अभियान चला रही है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई करने के बाद भी लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी के तहत कुमाऊं मंडल पुलिस ने इस साल जनवरी से अगस्त तक मोटर वाहन अधिनियम के तहत 1,92,603 चालान कर 11 करोड़ 34 लाख 61 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघन मामले में उधम सिंह नगर पहले नंबर पर जबकि नैनीताल जनपद दूसरे नंबर पर है.
डीआईजी कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी से अगस्त माह तक नैनीताल जनपद में 57,332 चालान हुए हैं, जिसमें 16,144 मामले कोर्ट में हैं. इन वाहनों से 2 करोड़ 95 लाख 12 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला है. 2,184 वाहनों को सीज किया गया है, जबकि 239 मामले नशे में वाहन चलाने के सामने आए हैं. 3,745 केस ओवर स्पीड, 2,427 ओवरलोड जबकि 9,354 बिना हेलमेट के वाहन चलाने के मामले सामने आए हैं.
उधम सिंह नगर में जनवरी से अगस्त तक 97,201 चालान किए गए हैं, जिसमें 10,532 केस कोर्ट में हैं, जबकि 3,660 वाहन सीज, नशे में वाहन चलाते हुए 64 मामले, ओवर स्पीड के 2770, ओवरलोडिंग के 1158, जबकि बिना हेलमेट के 6,993 मामले सामने आए हैं. साथ ही पुलिस ने 6 करोड़ 38 लाख 72 हजार 750 रुपये जुर्माना वसूला है.
अल्मोड़ा जनपद की करें तो यहां कुल 7,218 चालान की कार्रवाई की गई है, जिसमें 1,134 मामले कोर्ट में भेजे गए, जबकि 345 वाहन सीज, 111 नशे के मामले, 86 ओवरस्पीड 59 ओवरलोड और 253 बिना हेलमेट के मामले सामने आए हैं. जिसके तहत विभाग ने 57 लाख 26 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूला है.
पढ़ें- CM धामी पहुंचे हरिद्वार, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से की मुलाकात
पिथौरागढ़ में 14,590 चालान की कार्रवाई की गई है. इसमें 1517 मामले कोर्ट को भेजे गए हैं, जबकि 390 वाहन सीज किए गए हैं. 41 वाहन चालक नशे में पाए गए. 48 मामले ओवरस्पीड, 43 मामले ओवरलोडिंग और 643 मामले बिना हेलमेट के सामने आए हैं. इनसे 66 लाख 60 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया है.
चंपावत में कुल 9,216 चालान की कार्रवाई की गई हैं. इसमें 1442 मामले कोर्ट को भेजे गए हैं. 503 वाहनों को सीज किया गया है. नशे में वाहन चलाने वाले 34 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 63 मामले ओवर स्पीड जबकि 114 मामले ओवरलोडिंग के सामने आए हैं. 428 लोगों को बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए पकड़ा गया है. इनसे पुलिस ने 42 लाख 61 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला है.
बागेश्वर जनपद में पुलिस ने 7056 चालान किए गए हैं. 614 मामलों में लोगों को कोर्ट को भेजा गया. 152 वाहन सीज किए गए हैं. 29 वाहन चालक नशे में पाए गए और ओवरस्पीड के 19 मामले सामने आए. इसके साथ ही ओवरलोड के 112 मामले सामने आए हैं. 185 लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए पकड़े गए. इन लोगों से पुलिस ने 34 लाख 27 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.