ETV Bharat / state

बिना लाइसेंस शराब पिलाने वाले रामनगर के रिसॉर्ट में पुलिस का छापा, मैनेजर और जनरल मैनेजर गिरफ्तार - दिल्ली में रहता है रिसॉर्ट का मालिक

Police raid on Ramnagar resort रामनगर में 350 से ज्यादा रिसॉर्ट हैं. इनमें कई रिसॉर्ट में अवैध रूप से शराब परोसने की शिकायतें आती रहती हैं. ऐसी ही शिकायत पर पुलिस ने ढिकुली स्थित एक रिसॉर्ट पर छापा मारा. रिसॉर्ट में बिना लाइसेंस के शराब पार्टी होती मिली. पुलिस ने रिसॉर्ट के दो मैनेजरों को अरेस्ट कर लिया. रिसॉर्ट का मालिक दिल्ली में रहता है.

Police raid on Ramnagar resort
रामनगर रिसॉर्ट पर छापा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2023, 9:58 AM IST

रामनगर: एक रिसॉर्ट संचालक को बिना अनुमति के रिसॉर्ट में शराब पिलाना महंगा पड़ा है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए रिसॉर्ट के मैनेजर और जनरल मैनेजर को गिरफ्तार किया है. मैनेजरों ने बताया कि वो अपने मालिक के कहने पर ग्राहकों को शराब परोसते हैं. उनका मालिक दिल्ली में रहता है.

बिना लाइसेंस शराब पिलाने वाले रिसॉर्ट पर छापा: रामनगर के ग्राम ढिकुली क्षेत्र में स्थित एक रिसॉर्ट में बिना अनुमति के अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारा. छापे के दौरान शराब की बोतलें और गिलास बरामद हुए. पुलिस ने रिसॉर्ट के मैनेजर और जनरल मैनेजर को गिरफ्तार लिया. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया.

रिसॉर्ट के दो मैनेजर गिरफ्तार: कोतवाली के एसआई मोहम्मद आसिफ ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ढिकुली स्थित रिसॉर्ट में बिना लाइसेंस के खुलेआम शराब पिलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि इस सूचना पर कोतवाली के उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल जो कि पुलिस कर्मियों के साथ गर्जिया क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, उक्त रिसॉर्ट में पहुंचे. पुलिस टीम ने मौके पर रिसॉर्ट में दिन दहाड़े खुलेआम अवैध शराब पिलाते पाया. पुलिस टीम को रिसॉर्ट के लॉन में कई टेबल लगी हुई मिलीं. इन टेबल पर ब्लंडर प्राइड शराब की 12 भरी बोतलें, 05 सोडा की बोतलें, 11 गिलास, 05 पानी की बोतलें बरामद हुईं. मौके पर मौजूद रिसॉर्ट के मैनेजर तथा रिसॉर्ट के जनरल मैनेजर से शराब परोसने का लाइसेन्स मांगा गया तो वो नहीं दिखा सके.

दिल्ली में रहता है रिसॉर्ट का मालिक: दोनों लोगों ने पुलिस को बताया कि वो रिसॉर्ट के मालिक जो दिल्ली में हैं, उनके कहने पर रिसॉर्ट में शराब पिलाते हैं. रिसॉर्ट मैनेजर तथा जनरल मैनेजर को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाने लाया गया. दोनों के विरुद्ध धारा 60/21 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: आबकारी विभाग ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब, एक नशा तस्कर गिरफ्तार

रामनगर: एक रिसॉर्ट संचालक को बिना अनुमति के रिसॉर्ट में शराब पिलाना महंगा पड़ा है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए रिसॉर्ट के मैनेजर और जनरल मैनेजर को गिरफ्तार किया है. मैनेजरों ने बताया कि वो अपने मालिक के कहने पर ग्राहकों को शराब परोसते हैं. उनका मालिक दिल्ली में रहता है.

बिना लाइसेंस शराब पिलाने वाले रिसॉर्ट पर छापा: रामनगर के ग्राम ढिकुली क्षेत्र में स्थित एक रिसॉर्ट में बिना अनुमति के अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारा. छापे के दौरान शराब की बोतलें और गिलास बरामद हुए. पुलिस ने रिसॉर्ट के मैनेजर और जनरल मैनेजर को गिरफ्तार लिया. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया.

रिसॉर्ट के दो मैनेजर गिरफ्तार: कोतवाली के एसआई मोहम्मद आसिफ ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ढिकुली स्थित रिसॉर्ट में बिना लाइसेंस के खुलेआम शराब पिलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि इस सूचना पर कोतवाली के उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल जो कि पुलिस कर्मियों के साथ गर्जिया क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, उक्त रिसॉर्ट में पहुंचे. पुलिस टीम ने मौके पर रिसॉर्ट में दिन दहाड़े खुलेआम अवैध शराब पिलाते पाया. पुलिस टीम को रिसॉर्ट के लॉन में कई टेबल लगी हुई मिलीं. इन टेबल पर ब्लंडर प्राइड शराब की 12 भरी बोतलें, 05 सोडा की बोतलें, 11 गिलास, 05 पानी की बोतलें बरामद हुईं. मौके पर मौजूद रिसॉर्ट के मैनेजर तथा रिसॉर्ट के जनरल मैनेजर से शराब परोसने का लाइसेन्स मांगा गया तो वो नहीं दिखा सके.

दिल्ली में रहता है रिसॉर्ट का मालिक: दोनों लोगों ने पुलिस को बताया कि वो रिसॉर्ट के मालिक जो दिल्ली में हैं, उनके कहने पर रिसॉर्ट में शराब पिलाते हैं. रिसॉर्ट मैनेजर तथा जनरल मैनेजर को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाने लाया गया. दोनों के विरुद्ध धारा 60/21 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: आबकारी विभाग ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब, एक नशा तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.