ETV Bharat / state

Uttarakhand G20 summit: G20 समिट को लेकर एक्शन मोड में पुलिस, बॉर्डर पर विशेष नजर - हल्द्वानी में G 20 समिट

हल्द्वानी में G20 समिट को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस G20 समिट को कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पुलिस समिट को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है और संदिग्धों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं पुलिस द्वारा चेकिंग और सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 11:26 AM IST

Updated : Mar 3, 2023, 12:34 PM IST

G20 समिट को लेकर एक्शन मोड में पुलिस

हल्द्वानी: उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर में 26 से 28 मार्च को G20 समिट का आयोजन प्रस्तावित है. इस समिट में भारत के साथ-साथ अमेरिका व जापान समेत विभिन्न देशों के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार हिस्सा लेंगे. इसी को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है. उत्तराखंड पुलिस के सभी विंग, सुरक्षा व्यवस्था में जुट गए हैं.

आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हो गए हैं. जी20 बैठक के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन लगातार बैठक स्थल के साथ-साथ रूट प्लान का जायजा ले रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा प्लान तैयार किया जा रहा है. रूट व्यवस्था के साथ ही अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा. साथ ही संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अभी से तैयारियां हो रही हैं. इसके अलावा सुरक्षा के लिए रास्ते में पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाए जा रहे हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को अभी से एड कर दिया गया है. बाहर से आने वाले लोगों की तलाशी अभियान अभी से शुरू कर दिया गया है. साथ ही संदिग्धों पर पुलिस की नजर बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आने वाले व्यक्तियों का विवरण रखा जा रहा है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आने-जाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन भी किया जा रहा है.
पढ़ें-CS SS Sandhu Meeting: सरकारी पोर्टल से पता चलेगी जमीनों की उपलब्धता, उत्तराखंड में लैंड बैंक होगी तैयार

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सेक्टर और जोन में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. विदेशी मेहमानों के आगमन को लेकर सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था तैयारियां हैं. आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए जाएंगे. सुरक्षा का रूट प्लान तैयार कर लिया है. इसके अलावा पंतनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी फोर्स तैनात की जाएगी. मेहमानों के आने जाने के दौरान रूट का डायवर्जन किया जाएगा. उस दौरान रूट पर किसी भी अन्य वाहनों के चलने की अनुमति नहीं होगी. नेपाल सीमा पर उत्तराखंड पुलिस ने एसएसबी के साथ सघन चेकिंग अभियान अभी से शुरू कर दिया है. नेपाल से भारत आने वाले लोगों की पूरी जानकारी रखी जा रही है, खुफिया तंत्र को भी मजबूत किया गया है.

G20 समिट को लेकर एक्शन मोड में पुलिस

हल्द्वानी: उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर में 26 से 28 मार्च को G20 समिट का आयोजन प्रस्तावित है. इस समिट में भारत के साथ-साथ अमेरिका व जापान समेत विभिन्न देशों के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार हिस्सा लेंगे. इसी को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है. उत्तराखंड पुलिस के सभी विंग, सुरक्षा व्यवस्था में जुट गए हैं.

आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हो गए हैं. जी20 बैठक के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन लगातार बैठक स्थल के साथ-साथ रूट प्लान का जायजा ले रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा प्लान तैयार किया जा रहा है. रूट व्यवस्था के साथ ही अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा. साथ ही संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अभी से तैयारियां हो रही हैं. इसके अलावा सुरक्षा के लिए रास्ते में पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाए जा रहे हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को अभी से एड कर दिया गया है. बाहर से आने वाले लोगों की तलाशी अभियान अभी से शुरू कर दिया गया है. साथ ही संदिग्धों पर पुलिस की नजर बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आने वाले व्यक्तियों का विवरण रखा जा रहा है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आने-जाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन भी किया जा रहा है.
पढ़ें-CS SS Sandhu Meeting: सरकारी पोर्टल से पता चलेगी जमीनों की उपलब्धता, उत्तराखंड में लैंड बैंक होगी तैयार

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सेक्टर और जोन में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. विदेशी मेहमानों के आगमन को लेकर सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था तैयारियां हैं. आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए जाएंगे. सुरक्षा का रूट प्लान तैयार कर लिया है. इसके अलावा पंतनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी फोर्स तैनात की जाएगी. मेहमानों के आने जाने के दौरान रूट का डायवर्जन किया जाएगा. उस दौरान रूट पर किसी भी अन्य वाहनों के चलने की अनुमति नहीं होगी. नेपाल सीमा पर उत्तराखंड पुलिस ने एसएसबी के साथ सघन चेकिंग अभियान अभी से शुरू कर दिया है. नेपाल से भारत आने वाले लोगों की पूरी जानकारी रखी जा रही है, खुफिया तंत्र को भी मजबूत किया गया है.

Last Updated : Mar 3, 2023, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.