ETV Bharat / state

एक महीने में हुए थे दो ट्रांसफर, पुलिसकर्मी ने बैरक में लगा ली फांसी

हल्द्वानी में एक पुलिस जवान ने मेडिकल पुलिस चौकी की बैरक में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस जवान के खुदकुशी के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस सिपाही का बेतालघाट से हल्द्वानी कोतवाली में ट्रांसफर हुआ था. लेकिन ये 9 दिन गायब रहा. इसके बाद इसका दूसरी चौकी में ट्रांसफर कर दिया गया था.

Police Jawan commits suicide
Police Jawan commits suicide
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 1:46 PM IST

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में तैनात पुलिस के एक जवान ने आज मेडिकल पुलिस चौकी की बैरक में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. मृतक जवान का नाम दिलीप सिंह बोरा है जो अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का रहने वाला था. उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

बताया जा रहा है कि 11 जुलाई को 52 वर्षीय दिलीप सिंह बोरा का ट्रांसफर बेतालघाट पुलिस थाने से हल्द्वानी कोतवाली में किया गया था, लेकिन वह नौ दिन गायब हो गया था. इसके बाद अधिकारियों ने उसका ट्रांसफर भोटिया पड़ाव चौकी में कर दिया. यहां ज्वाइनिंग देने के बाद दिलीप 12 दिन के अवकाश पर चला गया था.

दिलीप मेडिकल पुलिस चौकी के परिसर में बनी पुलिस बैरक के एक कमरे में रहता था. आज सुबह (19 अगस्त) उसने कमरे की छत पर लगे एक कुंडे से पतली सी रस्सी के सहारे लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन रस्सी कमजोर होने के कारण टूट गई, जब तक आसपास के दूसरे पुलिसकर्मी वहां पहुंचते उसकी जान चली गई.

पढ़ें- अफगानिस्तान में फंसे सभी उत्तराखंडी जल्द आएंगे वापस, CM धामी ने रक्षा मंत्री और NSA को सौंपी लिस्ट

एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. परिजनों का इंतजार किया जा रहा है. परिजनों के आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा.

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में तैनात पुलिस के एक जवान ने आज मेडिकल पुलिस चौकी की बैरक में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. मृतक जवान का नाम दिलीप सिंह बोरा है जो अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का रहने वाला था. उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

बताया जा रहा है कि 11 जुलाई को 52 वर्षीय दिलीप सिंह बोरा का ट्रांसफर बेतालघाट पुलिस थाने से हल्द्वानी कोतवाली में किया गया था, लेकिन वह नौ दिन गायब हो गया था. इसके बाद अधिकारियों ने उसका ट्रांसफर भोटिया पड़ाव चौकी में कर दिया. यहां ज्वाइनिंग देने के बाद दिलीप 12 दिन के अवकाश पर चला गया था.

दिलीप मेडिकल पुलिस चौकी के परिसर में बनी पुलिस बैरक के एक कमरे में रहता था. आज सुबह (19 अगस्त) उसने कमरे की छत पर लगे एक कुंडे से पतली सी रस्सी के सहारे लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन रस्सी कमजोर होने के कारण टूट गई, जब तक आसपास के दूसरे पुलिसकर्मी वहां पहुंचते उसकी जान चली गई.

पढ़ें- अफगानिस्तान में फंसे सभी उत्तराखंडी जल्द आएंगे वापस, CM धामी ने रक्षा मंत्री और NSA को सौंपी लिस्ट

एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. परिजनों का इंतजार किया जा रहा है. परिजनों के आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.