हल्द्वानी: लॉकडाउन और कोरोनाकाल के बीच कुमाऊं मंडल की पुलिस ने मोटर वाहन एक्ट, पुलिस एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 7 करोड़ 25 लाख 68 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. उधम सिंह नगर पुलिस ने ₹ 2,88,12,800 वसूल किए हैं, जबकि नैनीताल पुलिस ने ₹ 2,54,00,800 जुर्माने के तौर पर सबसे ज्यादा राजस्व की प्राप्ति की है.
22 मार्च से 4 सितंबर तक कुमाऊं मंडल की 6 जिलों की पुलिस ने पुलिस एक्ट के तहत ₹ 84,21,750, मोटर वाहन एक्ट के तहत ₹ 4,95,88,500 जबकि डिजास्टर मैनेजमेंट और महामारी नियमावली के तहत ₹ 86,13,500 का जुर्माना वसूला है.
ये भी पढ़ें: महिला की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल, ससुरालियों ने कहा- सभी आरोप फिजूल
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि जिले में कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन के साथ-साथ मोटर वाहन और पुलिस एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जो लोग मोटर वाहन और पुलिस एक्ट का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.