ETV Bharat / state

कोरोनाकाल में जनता का चालान और पुलिस हुई मालामाल

कुमाऊं मंडल में पुलिस ने लॉकडाउन और कोरोनाकाल के दौरान लोगों द्वारा नियमों का पालन न करने पर जुर्माना लगाया. इससे भारी मात्रा में राजस्व प्राप्त किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अगर लोग अभी भी नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो पुलिस आगे भी अपनी कार्रवाई जारी रखेगी.

haldwani
पुलिस को प्राप्त हुआ करोड़ों का राजस्व
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 1:30 PM IST

हल्द्वानी: लॉकडाउन और कोरोनाकाल के बीच कुमाऊं मंडल की पुलिस ने मोटर वाहन एक्ट, पुलिस एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 7 करोड़ 25 लाख 68 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. उधम सिंह नगर पुलिस ने ₹ 2,88,12,800 वसूल किए हैं, जबकि नैनीताल पुलिस ने ₹ 2,54,00,800 जुर्माने के तौर पर सबसे ज्यादा राजस्व की प्राप्ति की है.

22 मार्च से 4 सितंबर तक कुमाऊं मंडल की 6 जिलों की पुलिस ने पुलिस एक्ट के तहत ₹ 84,21,750, मोटर वाहन एक्ट के तहत ₹ 4,95,88,500 जबकि डिजास्टर मैनेजमेंट और महामारी नियमावली के तहत ₹ 86,13,500 का जुर्माना वसूला है.

पुलिस को प्राप्त हुआ करोड़ों का राजस्व
जिलेवार आंकड़े इस प्रकार हैं...
अल्मोड़ा पुलिस ने ₹ 84,33,950
बागेश्वर पुलिस ₹ 39,05,650
चंपावत पुलिस ₹ 36,67,000
नैनीताल पुलिस ₹ 2,54,800
उधम सिंह नगर पुलिस ₹ 2,88,12,800
पिथौरागढ़ पुलिस ₹ 58,86,550

ये भी पढ़ें: महिला की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल, ससुरालियों ने कहा- सभी आरोप फिजूल

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि जिले में कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन के साथ-साथ मोटर वाहन और पुलिस एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जो लोग मोटर वाहन और पुलिस एक्ट का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

हल्द्वानी: लॉकडाउन और कोरोनाकाल के बीच कुमाऊं मंडल की पुलिस ने मोटर वाहन एक्ट, पुलिस एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 7 करोड़ 25 लाख 68 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. उधम सिंह नगर पुलिस ने ₹ 2,88,12,800 वसूल किए हैं, जबकि नैनीताल पुलिस ने ₹ 2,54,00,800 जुर्माने के तौर पर सबसे ज्यादा राजस्व की प्राप्ति की है.

22 मार्च से 4 सितंबर तक कुमाऊं मंडल की 6 जिलों की पुलिस ने पुलिस एक्ट के तहत ₹ 84,21,750, मोटर वाहन एक्ट के तहत ₹ 4,95,88,500 जबकि डिजास्टर मैनेजमेंट और महामारी नियमावली के तहत ₹ 86,13,500 का जुर्माना वसूला है.

पुलिस को प्राप्त हुआ करोड़ों का राजस्व
जिलेवार आंकड़े इस प्रकार हैं...
अल्मोड़ा पुलिस ने ₹ 84,33,950
बागेश्वर पुलिस ₹ 39,05,650
चंपावत पुलिस ₹ 36,67,000
नैनीताल पुलिस ₹ 2,54,800
उधम सिंह नगर पुलिस ₹ 2,88,12,800
पिथौरागढ़ पुलिस ₹ 58,86,550

ये भी पढ़ें: महिला की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल, ससुरालियों ने कहा- सभी आरोप फिजूल

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि जिले में कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन के साथ-साथ मोटर वाहन और पुलिस एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जो लोग मोटर वाहन और पुलिस एक्ट का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.