हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने बुधवार को 2 स्कूटी चोरों को हिरासत में लिया है. जिसमें से एक चोर नाबालिग बताया जा रहा है. युवकों के पास से एक स्कूटी भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: रुड़की में चोरों ने चुराए सेफ्टी टैंक, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
दरअसल, देर रात पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर रोड मंगलपड़ाव निवासी नवदीप के घर के बाहर से अज्ञात चोरों ने स्कूटी चोरी कर ली है. जिसके बाद स्कूटी स्वामी ने मंगलपड़ाव पुलिस चौकी पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी ने बताया कि मंगल पड़ाव पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान दोनों युवक स्कूटी लेकर आ रहे थे. युवकों से जब स्कूटी के कागजात मांगे गए तो पूछताछ में युवक घबरा गए और उन्होंने स्कूटी चोरी होने की बात कबूली.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: पुलिस और SOG की संयुक्त छापेमारी में 7 जुआरी गिरफ्तार
उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी ने बताया कि पकड़े गए चोरों में एक नाबालिग बताया जा रहा है. जबकि दूसरे चोर का नाम मोनू कश्यप है जो समता गली आश्रम का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस दोनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है.