हल्द्वानी: सुभाष नगर का ट्रांसपोर्ट कारोबारी पिछले 15 दिनों से लापता है. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. व्यापारी पवन कन्याल की तलाश के लिए पुलिस कई दिनों से लापता स्थल के पास सर्च अभियान चला रही है. इसके बावजूद पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है.
लापता व्यापारी पवन कन्याल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पवन की बुजुर्ग मां धर्मा देवी और पत्नी बसंती कन्याल के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में पत्नी और मां ने पुलिस प्रशासन से पवन को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है. पवन की एक 4 साल और एक 2 महीने की बेटी है.
गौरतलब है कि, हल्द्वानी के सुभाष नगर के रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसाई पवन कन्याल पिछले 15 दिनों से लापता हैं. पवन 16 अगस्त को अपने ट्रांसपोर्ट दफ्तर जाने की बात कह कर अपनी कार से निकले थे. लेकिन उनकी कार ट्रांसपोर्ट नगर में जाकर नैनीताल रोड स्थित भुजियाघाट के पास सड़क किनारे खड़ी मिली. जहां कार में पवन के सभी कागजात और अन्य सामान बरामद हुए. पुलिस ने पवन की तलाश के लिए बरामद कार के आसपास जंगलों में छानबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया.
पढ़ें: लापता व्यापारी का 10 दिन बाद भी नहीं चला पता, पुलिस से लगाई खोजने की गुहार
एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पवन की तलाश के लिए पुलिस द्वारा बरामद कार के पास सर्च अभियान चलाया गया. इसके अलावा पवन के साथियों से भी पूछताछ की जा चुकी है. जिले के अन्य थाना पुलिस को उसकी गुमशुदगी के कागजात भी भेजे जा सकते हैं. इसके अलावा उसके मोबाइल सहित बैंक के पासबुक सहित अन्य ट्रांजैक्शन की भी निगरानी की जा रही है.