हल्द्वानीः पंचायत चुनाव के दौरान नगर में शराब की अवैध तस्करी जोरों पर हैं. ऐसे में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 10 पेटी अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया है. बता दें कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इलाके में चेकिंग अभियान चलायाथा. इस दौरान पुलिस ने एसडीएम कोर्ट के पास तलाशी में ऑटो से 10 पेटी अवैध शराब बरामद की है.
ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव: पार्टी विरोधी गतिविधि में गिर सकती है गाज, बीजेपी ने दी अंतिम चेतावनी
वहीं, पूछताछ में युवक ने बताया कि शराब को पंचायत चुनाव में उपयोग की जानी है. कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम मनजीत सिंह है, जो हल्द्वानी का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.