नैनीताल: जिला मुख्यालय से आज करीब 10 मजदूरों का दल पैदल ही 200 किलोमीटर अपने घर धामपुर को निकल पड़ा. पैदल चलते चलते सभी मजदूर करीब 10 घंटे पैदल चलकर 60 किलोमीटर की दूरी तय कर नैनीताल पहुंचे. नैनीताल पहुंचने पर पुलिस ने इन भूखे मजदूरों को खाना खिलाया और रास्ते के लिए खाना पैक कर इनको आगे भेज दिया.
भले ही इन दिनों देशभर में पुलिस के लाठी मारने के खबरें आम हो, लेकिन नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र में इन दिनों पुलिस पैदल चलने वाले इन यात्रियों को खाना खिलाकर उनके घरों के लिए रवाना करके नई मिसाल दे रही है.
पढ़े: पिथौरागढ़: धारचूला और झूलाघाट में फंसे 400 से ज्यादा मजदूरों की हुई नेपाल वापसी
नैनीताल पहुंचे इन मजदूरों ने बताया कि जब से देश में कोरोना संक्रमण फैला है और सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है. तभी से ये लोग भूखे रहने को मजबूर हो गए थे. क्योंकि, जिस ठेकेदार के साथ वे लोग काम कर रहे थे, उसने इन लोगों को बिना मजदूरी के पैसा दिए चलता कर दिया. आज उनके पास जेब में एक भी पैसा नहीं है.