हल्द्वानी: लालकुआं लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस पीड़ित लड़की के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने पहले अपनी बहन को बंधक बनाया फिर अपने ही घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि उनके पिता बहन की शादी में पैसे खर्च करना चाहते थे, जो भाइयों को पसंद नहीं आ रहा था इसलिए उन्होंने परिवार को गुमराह करते हुए लूट की योजना बनाई थी.
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि सोमवार (16 नवंबर) को नगीना कॉलोनी निवासी नसीमा बानो पति के साथ अपनी बेटी रेशमा के लिए लड़का देखने गई थी. शाम को जब दंपति घर पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है. घर से करीब दो लाख रुपए की नकदी और छह लाख रुपए के जेवरात भी गायब थे. नसीमा बानो ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी.
पढ़ें- हल्द्वानी में युवती को बंधक बनाकर लूट, उड़ा ले गए दो लाख की नकदी और सोना
पुलिस मौके पर पहुंची और लूट का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की. पुलिस की जांच में सामने आया कि रेशमा के भाई मोहम्मद चांद और मोहम्मद राज ने ही अपनी बहन के साथ पहले मारपीट की और बाद में उसे नशे का इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उन्होंने रेशमा के हाथ-पैरे बांधे और माता-पिता का फोन पर सूचना दी कि तीन व्यक्तियों ने बहन को बंधक बनाकर घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस ने जब रेशमा से पूछताछ की तो उसने पूरा कहानी बता दी कि उसके भाइयों ने उसके साथ क्या किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लूट की रकम और आभूषण बरामद कर लिए हैं. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. एसपी सिटी श्रीवास्तव के मुताबिक, पिता बेटी की शादी में पैसा खर्च करना चाह रहे थे, लेकिन दोनों भाइयों को ये पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने ये लूट का प्लान बनाया.