ETV Bharat / state

लालच ने छोले भटूरे बेचने वाले को बना दिया तस्कर, हल्द्वानी में 52 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा गया - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कुमाऊं मंडल में स्मैक की अबतक की सबसे बड़ी 52 लाख रुपए की खेप पकड़ी है. आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है, जो ज्यादा पैसे कामने के लालच में स्मैक तस्कर को बन गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 8:28 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 9:47 PM IST

हल्द्वानी में 52 लाख की स्मैक पकड़ी गई

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नैनीताल की हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पुलिस को करीब 522 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 52 लाख रुपए बताई जा रही है. आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने स्मैक तस्करी के इस मामले का खुलासा किया.

आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि एसओजी और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से स्मैक तस्कर के बारे में सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एसओजी और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने स्मैक तस्कर को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया.
पढ़ें- 'कॉनमैन' किरण पटेल ने 'गच्चा' देते हुए किया था उत्तराखंड भ्रमण, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक रामपुर रोड बेल बाबा मंदिर के पास उन्हें बाइक सवार युवक आता हुआ दिखाई दी, जिस पर पुलिस को कुछ शक हुआ. पुलिस ने बाइक सवार युवक से रोककर कुछ सवाल किए तो वो घबरा गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक की तलाशी ली तो उसके बैग से स्मैक बरामद हुई, जब स्मैक का वजन कराया गया तो वो 522 ग्राम निकला.

इसके पुलिस आरोपी को अपने साथ हल्द्वानी कोतवाली ले आई और उससे पूछताछ शुरू की. पूछताछ ने आरोपी ने अपना नाम वीरेंद्र पाल पुत्र बुद्धसेन निवासी बिहारीपुरा वाला जिला बरेली बताया. वीरेंद्र पाल ने पुलिस को बताया वह चंडीगढ़ में रहता था, वहीं पर वो छोले भटूरे का ठेला लगाता था, लेकिन होली में घर आने पर अधिक पैसे कमाने के लालच में स्मैक तस्करी शुरू कर दिया था.
पढ़ें- Haridwar: घर में चोरी करते दो आरोपियों को मकान मालिक ने रंगे हाथ पकड़ा, लोगों ने की जमकर धुनाई

आरोपी वीरेंद्र पाल ने पूछताछ में बताया कि उसका दोस्ती उत्तर प्रदेश रामपुर के रहने वाले वीरपाल से हुई. वीरपाल उसको स्मैक तस्करी करने के लिए देता है. वीरेंद्र पाल ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी उत्तराखंड में स्मैक तस्करी कर चुका है. ऐसे में वह एक बार फिर से हल्द्वानी में स्मैक सप्लाई देने आ रहा था, हालांकि इस बार वो पुलिस के हाथ आ गया.

आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपी वीरेंद्र पाल का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. कुमाऊं मंडल में अब तक का सबसे बड़ा स्मैक तस्करी का खेप पकड़ी गया है. मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 इनाम देने की घोषणा की गई है.

वहीं, काठगोदाम पुलिस ने 20 हजार की इनामी महिला को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है. महिला पर हल्द्वानी में देह व्यापार संबंधित मुकदमे में फरार चल रही थी. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि इनामी महिला आशा को हमीरपुर हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया. महिला देह व्यापार मामले में जमानत मिलने के बाद से फरार चल रही थी, जिसे गिरफ्तार कर दोबारा जेल भेज दिया गया है.

हल्द्वानी में 52 लाख की स्मैक पकड़ी गई

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नैनीताल की हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पुलिस को करीब 522 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 52 लाख रुपए बताई जा रही है. आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने स्मैक तस्करी के इस मामले का खुलासा किया.

आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि एसओजी और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से स्मैक तस्कर के बारे में सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एसओजी और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने स्मैक तस्कर को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया.
पढ़ें- 'कॉनमैन' किरण पटेल ने 'गच्चा' देते हुए किया था उत्तराखंड भ्रमण, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक रामपुर रोड बेल बाबा मंदिर के पास उन्हें बाइक सवार युवक आता हुआ दिखाई दी, जिस पर पुलिस को कुछ शक हुआ. पुलिस ने बाइक सवार युवक से रोककर कुछ सवाल किए तो वो घबरा गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक की तलाशी ली तो उसके बैग से स्मैक बरामद हुई, जब स्मैक का वजन कराया गया तो वो 522 ग्राम निकला.

इसके पुलिस आरोपी को अपने साथ हल्द्वानी कोतवाली ले आई और उससे पूछताछ शुरू की. पूछताछ ने आरोपी ने अपना नाम वीरेंद्र पाल पुत्र बुद्धसेन निवासी बिहारीपुरा वाला जिला बरेली बताया. वीरेंद्र पाल ने पुलिस को बताया वह चंडीगढ़ में रहता था, वहीं पर वो छोले भटूरे का ठेला लगाता था, लेकिन होली में घर आने पर अधिक पैसे कमाने के लालच में स्मैक तस्करी शुरू कर दिया था.
पढ़ें- Haridwar: घर में चोरी करते दो आरोपियों को मकान मालिक ने रंगे हाथ पकड़ा, लोगों ने की जमकर धुनाई

आरोपी वीरेंद्र पाल ने पूछताछ में बताया कि उसका दोस्ती उत्तर प्रदेश रामपुर के रहने वाले वीरपाल से हुई. वीरपाल उसको स्मैक तस्करी करने के लिए देता है. वीरेंद्र पाल ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी उत्तराखंड में स्मैक तस्करी कर चुका है. ऐसे में वह एक बार फिर से हल्द्वानी में स्मैक सप्लाई देने आ रहा था, हालांकि इस बार वो पुलिस के हाथ आ गया.

आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपी वीरेंद्र पाल का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. कुमाऊं मंडल में अब तक का सबसे बड़ा स्मैक तस्करी का खेप पकड़ी गया है. मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 इनाम देने की घोषणा की गई है.

वहीं, काठगोदाम पुलिस ने 20 हजार की इनामी महिला को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है. महिला पर हल्द्वानी में देह व्यापार संबंधित मुकदमे में फरार चल रही थी. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि इनामी महिला आशा को हमीरपुर हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया. महिला देह व्यापार मामले में जमानत मिलने के बाद से फरार चल रही थी, जिसे गिरफ्तार कर दोबारा जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Mar 20, 2023, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.