हल्द्वानी: नैनीताल जनपद में स्मैक का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. पुलिस के कार्रवाई के बाद भी स्मैक तस्कर उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने का काम कर रहे हैं. नैनीताल जिले के कालाढूंगी पुलिस ने दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 100.70 ग्राम स्मैक बरामद किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश बरेली के रहने वाले हैं.
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं चेकिंग अभियान के तहत कालाढूंगी पुलिस ने गडपु बैरियर के पास स्कूटी सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की गई तो दोनों युवक स्कूटी लेकर भागने लगे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 100.70 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम राजीव गुप्ता, निवासी थाना भोजीपुरा बरेली, जबकि दूसरे ने अपना नाम वालेस कुमार, निवासी भोजीपुरा थाना बरेली उत्तर प्रदेश बताया है. वर्तमान में दोनों के परिजन हल्द्वानी में किराए में रहते हैं.
पढ़ें-20 लाख की स्मैक के साथ ANTF के हत्थे चढ़ा दामाद, ससुर की तलाश जारी
अधिक पैसे कमाने के लालच में स्मैक को बरेली से लाकर हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बेचने का काम करते हैं. एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर स्कूटी को सीज करने की कार्रवाई की गई है. पकड़े गए स्मैक की कीमत करीब 10 लाख के आसपास बताई जा रही है. आरोपियों से अन्य स्मैक तस्करों के संबंध में भी जानकारियां जुटाई जा रही है.