ETV Bharat / state

Haldwani Liquor Smuggling: 'पुष्पा' स्टाइल में कर रहा था शराब की तस्करी, हल्द्वानी में पुलिस ने दबोच लिया - शराब की तस्करी

हल्द्वानी में 'पुष्पा' स्टाइल में शराब की तस्करी करने जा रहा शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी ने शराब की तस्करी के लिए डाक पार्सल वाहन को चुना था. आरोपी ने पंजाब से शराब लेकर आया था. हैरानी की बात तो ये है कि इतने लंबे रास्ते में कहीं भी पकड़ा नहीं गया, लेकिन हल्द्वानी में पुलिस के हाथ आ गया.

Police Arrested Liquor Smuggler
हल्द्वानी शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 6:38 PM IST

हल्द्वानीः होली का त्योहार नजदीक है. इसके साथ ही शराब की बिक्री बढ़ गई है. इसी कड़ी में काठगोदाम थाना पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा है. जो डाक पार्सल वाहन से शराब की तस्करी करने जा रहा था. मौके पर आरोपी के पास से 100 पेटी शराब बरामद हुआ है.

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि डाक पार्सल वाहन में शराब की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने काठगोदाम थाना क्षेत्र के खेड़ा चौराहे पर छोटा हाथी वाहन को रोककर तलाशी ली. वाहन में 100 पेटी शराब रखी हुई थी. जब चालक से शराब के कागजात मांगे तो वो कोई भी कागज नहीं दिखा पाया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र जगदीश निवासी ग्राम हरहाना थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा बताया.
ये भी पढ़ेंः प्रेमी युगल की कोर्ट मैरिज से गांव में बवाल, युवती के परिजनों ने युवक के घर पर बोला धावा, फोर्स तैनात

आरोपी ने बताया कि होली के मद्देनजर उत्तराखंड में शराब की डिमांड काफी आ रही थी. लिहाजा, उत्तराखंड में खपाने के लिए पंजाब से कम कीमत में शराब खरीद कर लाया था. आरोपी ने ये भी बताया कि शराब किसी बड़े माफिया की है. जो पंजाब से उत्तराखंड भेजता है. उसके मालिक ने शराब हल्द्वानी पहुंचाने को कहा था. जहां से शराब पहाड़ों में सप्लाई की जानी थी.

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि शराब किन लोगों तक सप्लाई की जानी थी? इसकी जांच की जा रही है. गौर है कि दो हफ्ते पहले भी 50 पेटी शराब के साथ हरियाणा का तस्कर गिरफ्तार हुआ था. जो आर्मी कैंटीन के शराब के नाम पर सप्लाई कर रहा था. ठकी 15 दिन के भीतर पुलिस ने ये दूसरी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. बरामद शराब की कीमत चार लाख रुपए आंकी जा रही है.

हल्द्वानीः होली का त्योहार नजदीक है. इसके साथ ही शराब की बिक्री बढ़ गई है. इसी कड़ी में काठगोदाम थाना पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा है. जो डाक पार्सल वाहन से शराब की तस्करी करने जा रहा था. मौके पर आरोपी के पास से 100 पेटी शराब बरामद हुआ है.

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि डाक पार्सल वाहन में शराब की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने काठगोदाम थाना क्षेत्र के खेड़ा चौराहे पर छोटा हाथी वाहन को रोककर तलाशी ली. वाहन में 100 पेटी शराब रखी हुई थी. जब चालक से शराब के कागजात मांगे तो वो कोई भी कागज नहीं दिखा पाया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र जगदीश निवासी ग्राम हरहाना थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा बताया.
ये भी पढ़ेंः प्रेमी युगल की कोर्ट मैरिज से गांव में बवाल, युवती के परिजनों ने युवक के घर पर बोला धावा, फोर्स तैनात

आरोपी ने बताया कि होली के मद्देनजर उत्तराखंड में शराब की डिमांड काफी आ रही थी. लिहाजा, उत्तराखंड में खपाने के लिए पंजाब से कम कीमत में शराब खरीद कर लाया था. आरोपी ने ये भी बताया कि शराब किसी बड़े माफिया की है. जो पंजाब से उत्तराखंड भेजता है. उसके मालिक ने शराब हल्द्वानी पहुंचाने को कहा था. जहां से शराब पहाड़ों में सप्लाई की जानी थी.

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि शराब किन लोगों तक सप्लाई की जानी थी? इसकी जांच की जा रही है. गौर है कि दो हफ्ते पहले भी 50 पेटी शराब के साथ हरियाणा का तस्कर गिरफ्तार हुआ था. जो आर्मी कैंटीन के शराब के नाम पर सप्लाई कर रहा था. ठकी 15 दिन के भीतर पुलिस ने ये दूसरी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. बरामद शराब की कीमत चार लाख रुपए आंकी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.