रामनगरः आखिरकार पुलिस ने नरेश हत्याकांड का खुलासा (Ramnagar Naresh Murder Case) कर दिया है. पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो नरेश ने महिला के साथ अश्लील हरकत की थी. जो उसके पति को नागवार गुजरी. जिसके बाद आरोपी पति पत्नी ने नरेश की दुप्पटे से गला घोंटकर हत्या कर दी. वहीं, मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
गौर हो कि करीब तीन महीने पहले यानी 14 जुलाई को रामनगर के ग्राम मालधन चौड क्षेत्र के पटरानी के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. मौके पर एक बाइक भी बरामद हुई थी. बाइक के नंबर के आधार पर मृतक की शिनाख्त नरेश पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी कटारमल, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई.
वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम कराया. इस मामले में मृतक यानी नरेश के चचेरे भाई राजकुमार ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी. रामनगर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी (Ramnagar CO Baljit Singh Bhakuni) ने बताया कि इस मामले जांच कोतवाल अरुण कुमार सैनी को सौंपी गई.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में मामूली कहासुनी पर मामा ने भांजे पर झोंका फायर, हायर सेंटर रेफर
जांच में नामजद सभी अभियुक्तों की बेकसूर पाए गए और उनका नाम विवेचना से हटा दिया गया. उधर, पुलिस की टीम गहन जांच पड़ताल की तो गोपाल सिंह और उसकी पत्नी बसंती देवी निवासी कुंमुगडार पटरानी की संलिप्तता पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पति पत्नी को हिरासत (Police Arrested Husband and wife) में लेकर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में उन्होंने सभी राज उगल दिए.
नरेश ने बंसती के साथ की थी अश्लील हरकतः सीओ भाकुनी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के दिन नरेश शराब के पाउच लेकर गोपाल के घर आया था. जहां तीनों ने साथ मिलकर शराब पी थी. जिसके बाद आरोपी गोपाल सिंह अपने खेत में काम करने चला गया. तभी नरेश ने बसंती के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी थी.
दुप्पटे से गला घोंटा फिर जंगल में फेंका शवः वहीं, नरेश इरादे को भांप कर बसंती ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर उसका पति गोपाल सिंह भी मौके पर आ गया और दोनों ने मिलकर दुपट्टे से नरेश का गला घोंट दिया. जिससे उसकी मौत हो गई और शव को जंगल में फेंक दिया.
अन्य आरोपियों की संलिप्ता भी जांच रही पुलिसः पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. वहीं, सीओ भाकुनी का कहना है कि मामले की जांच (Naresh Murder Case in Ramnagar) की जा रही है. यदि किसी और की भी संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.