ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 13 लाख रुपए की स्मैक के साथ बाप-बेटे चढ़े पुलिस के हत्थे, 400 इंजेक्शन के साथ महिला भी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 3:13 PM IST

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने 129 ग्राम स्मैक के साथ बाप-बेटे को गिरफ्तार किया (Police arrested father and son) है. दोनों यूपी से लाकर हल्द्वानी में स्मैक की सप्लाई कर रहे (smack smuggling case in Haldwani) थे.

Haldwani latest news today
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस ने बीते कुछ दिनों से अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबियां भी मिल रही हैं. नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने 129 ग्राम स्मैक के साथ बाप बेटे को गिरफ्तार किया (Police arrested father and son) है. दोनों आरोपी यूपी के रामपुर जिले रहने वाले हैं. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 13 लाख रुपए (smack smuggling case in Haldwani) है. वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने 400 नशे के इंजेक्शन पकड़े हैं. इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है.

13 लाख रुपए की स्मैक पकड़ी: पुलिस ने बताया कि उन्होंने 13 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो लोगों राजेश कुमार और गिरीश बाबू को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है. इसी बाइक पर ये स्मैक की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक को यूपी से लाकर हल्द्वानी में स्कूलों के आसपास सप्लाई करने का काम करते थे. पुलिस पकड़े गए तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. ये पूरा मामला टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है.
पढ़ें- रामनगर में तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार, फायर होने से खुद हुआ था घायल

400 नशे के इंजेक्शन बरामद: वनभूलपुरा पुलिस ने 400 नशे के इंजेक्शन के साथ एक महिला सहित दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घर में छापामारी की. घर से 400 नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए. पकड़े गए आरोपी का नाम असद वारसी, मोहम्मद समीर जबकि महिला का नाम सोनम है, जो वनभूलपुरा का रहने वाला है.

उन्होंने बताया कि आरोपी नशे के इंजेक्शन को बरेली से लाकर वनभूलपुरा क्षेत्र में नशे के आदी लोगों को सप्लाई करने का काम करते थे. एसएससी ने बताया कि दोनों मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा आरोपी किन लोगों से नशा खरीद कर लाते हैं, उनकी तलाश की जा रही है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस ने बीते कुछ दिनों से अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबियां भी मिल रही हैं. नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने 129 ग्राम स्मैक के साथ बाप बेटे को गिरफ्तार किया (Police arrested father and son) है. दोनों आरोपी यूपी के रामपुर जिले रहने वाले हैं. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 13 लाख रुपए (smack smuggling case in Haldwani) है. वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने 400 नशे के इंजेक्शन पकड़े हैं. इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है.

13 लाख रुपए की स्मैक पकड़ी: पुलिस ने बताया कि उन्होंने 13 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो लोगों राजेश कुमार और गिरीश बाबू को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है. इसी बाइक पर ये स्मैक की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक को यूपी से लाकर हल्द्वानी में स्कूलों के आसपास सप्लाई करने का काम करते थे. पुलिस पकड़े गए तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. ये पूरा मामला टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है.
पढ़ें- रामनगर में तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार, फायर होने से खुद हुआ था घायल

400 नशे के इंजेक्शन बरामद: वनभूलपुरा पुलिस ने 400 नशे के इंजेक्शन के साथ एक महिला सहित दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घर में छापामारी की. घर से 400 नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए. पकड़े गए आरोपी का नाम असद वारसी, मोहम्मद समीर जबकि महिला का नाम सोनम है, जो वनभूलपुरा का रहने वाला है.

उन्होंने बताया कि आरोपी नशे के इंजेक्शन को बरेली से लाकर वनभूलपुरा क्षेत्र में नशे के आदी लोगों को सप्लाई करने का काम करते थे. एसएससी ने बताया कि दोनों मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा आरोपी किन लोगों से नशा खरीद कर लाते हैं, उनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.