हल्द्वानी: बनभूलपुरा पुलिस (Haldwani Banbhulpura Police) और एसओजी की टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार (Haldwani Smuggler Arrest) किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 किलो 825 ग्राम चरस बरामद किया है.पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वो चरस को मुक्तेश्वर से लाकर हल्द्वानी में बेचने का काम करते थे.
बनफूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने गौला पार बाईपास रोड पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो युवकों को रोक कर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके बैग से 1 किलो 825 ग्राम चरस बरामद किया गया. पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम राजेश प्रसाद बताया जो धानाचूली रोड मुक्तेश्वर का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी विजय विश्वास रामनगर शिव लालपुर चुंगी का रहने वाला है.
पढ़ें-किच्छा में 25 लाख रुपए की ढाई किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों काफी दिनों से चरस का कारोबार कर रहे थे, जो मुक्तेश्वर से हल्द्वानी लाने का काम करते थे. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब दो लाख के आसपास बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.