हल्द्वानी: पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुई है, इसी कड़ी में पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 1 किलो 150 ग्राम चरस बरामद की गई है. तस्कर चरस को स्कूटी की बैटरी में छुपाकर लेजा रहा था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है.
पढ़ें:चुनावी साल में त्रिवेंद्र की दायित्व 'पॉलिटिक्स' पर दंगल, जाने पक्ष और विपक्ष के लिए क्या हैं मायने
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस और सीपीयू पुलिस ने एक युवक को रोका और स्कूटी की तलाशी लेने पर 1 किलो 150 ग्राम चरस बरामद की गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस को हल्द्वानी मंडी से किसी वाहन से खरीदकर ला रहा था.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गोवर्धन तिवारी, निवासी कुसुमखेड़ा भूमिया बिहार बताया है. पकड़े गए चरस कीमत ₹100000 के आसपास बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही चरस किससे खरीदी गई और कहां बेची जानी थी, उसका पता किया जा रहा है.