हल्द्वानी: दीपावली के दिन काठगोदाम थाने से फरार हुए आरोपी को पुलिस ने छह दिन बार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को बहन के घर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी पर 500 रुपए का ईनाम भी घोषित किया था.
बता दें कि फरार आरोपी की तलाश में पुलिस पिछले छह दिनों से जगह-जगह दबिश दे रही थी. आरोपी का नाम गोलू शर्मा है, जो ऑटो चलता है. पुलिस ने आरोपी की बहन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की हिदायत के बाद भी उसने अपने भाई के घर में छुपे होने की कोई जानकारी नहीं दी थी.
पढ़ें- पूर्ति निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, डीएम ने किया निलंबित
जानकारी के मुताबिक, गोलू शर्मा पर आरोप है कि उसने एक बुजुर्ग से लूट की थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. दीपावली के दिन आरोपी टॉयलेट जाने के बहाने थाने से फरार हो गया था. लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी नैनीताल ने महिला दारोगा, मुंशी और एक महिला सिपाही को निलंबित किया था. एसएसपी ने उस पर 500 रुपए का ईनाम भी रख दिया था.
काठगोदाम थाना प्रभारी नंदन रावत ने बताया कि बरेली में आरोपी गोलू की बहन रहती है और यहां से भागकर वो अपनी बहन के घर छिपा हुआ था. ऐसे में अब आरोपी और उसकी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.