हल्द्वानीः एक कपड़े के व्यापारी से डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले आरोपी ने रंगदारी ना देने पर व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिसपर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी का नंबर ट्रैक करते हुए उसे पकड़ा है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सदर बाजार के कपड़ा व्यापारी पवन जैन को बीते रोज उनके लैंडलाइन नंबर पर रंगदारी मांगने का फोन आया था. इस दौरान आरोपी ने व्यापारी पवन जैन से डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी देने को कहा. जिस पर व्यापारी ने रंगदारी ना देने की बात कही. इसे सुन आरोपी ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी.
ये भी पढे़ंः मंत्री जी की बैठक में मोबाइल पर गेम खेलने में मस्त दिखे अफसर, CM ने कही कार्रवाई की बात
वहीं, घबराए व्यापारी ने आनन-फानन में पुलिस में शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई थी. इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपी का फोन नंबर ट्रैक कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले की खुलासा करते हुए एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी का नाम उस्मान है. आरोपी के पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल की गई मोबाइल बरामद हुआ है.
उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी उस्मान ने बताया कि सिंघम फिल्म देख कर उसे रंगदारी मांगने का आइडिया दिमाग में आया. जिसके बाद उसने रंगदारी मांगी. वहीं, पुलिस ने रंगदारी के आरोपी उस्मान को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.