ETV Bharat / state

शादी होते ही मंडप से दूल्हा गया सीधे जेल, 5 रिश्तेदार भी गए हवालात, जानें पूरा मामला - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

police arrested groom for marrying minor In Haldwani उत्तराखंड के हल्द्वानी में 30 साल के युवक को 8वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की से शादी करना भारी पड़ गया. पुलिस ने बाल विवाह अधिनियम के तहत दूल्हे समेत दोनों परिवार के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही नाबालिग दुल्हन को सीडब्ल्यूसी की हवाले किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 23, 2023, 3:07 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 4:13 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में शादी के बाद दूल्हे और उसके परिवार को जेल जाना पड़ गया है. पुलिस ने दूल्हे समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये पूरा मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि 30 साल के युवक ने नाबालिग से शादी की है, जिसकी जानकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को लगी. इसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पुलिस के साथ मिलकर ये कार्रवाई की.

मुखानी थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि पीली कोठी हल्द्वानी निवासी एक महिला के मकान में शादी समारोह चल रहा है. मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि एक नाबालिग दुल्हन और दूल्हे की शादी हुई थी. शादी के बाद घर में प्रतिभोज चल रहा था. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दुल्हन और दूल्हे दोनों से पूछताछ की.

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने जब दूल्हे और दुल्हन के आधार कार्ड चेक किए तो पता चला कि दूल्हे की उम्र 30 साल और दुल्हन की उम्र 16 साल है. दूल्हा यूपी के हाथरस जिले का रहना वाला है, जिसकी शादी हल्द्वानी की रहने वाली 16 साल की युवती से तय हुई थी. हालांकि पुलिस को जबतक इसकी जानकारी लगी दोनों की शादी हो चुकी थी.
पढ़ें- भीमताल में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, वन विभाग जांच में जुटा कि ये भी आदमखोर तो नहीं

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग दुल्हन हल्द्वानी के एक स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ती है. पूछताछ में नाबालिग के मां ने बताया कि 3 साल पहले उसका पति छोड़कर उसको जा चुका है और उसकी तीन बेटियां है. उसकी बेटी खुद शादी करना चाहती थी, लेकिन उसको डर था कि उसकी बेटी नाबालिग है. इसी बीच उसे जान पहचान की एक महिला मिला, जिसमें कहा था कि वो उसकी बेटी की शादी अपने जान पहचान वालों से करवा देगी. उसी के मकान में ये शादी हुई है. ताकि किसी को कुछ पता भी नहीं चले.

दूल्हा और उसके परिवार वाले शुक्रवार को हाथरस उत्तर प्रदेश से यहां पहुंचे. शाम को शादी की सभी रस्म हुई. पुलिस की कार्रवाई होते नाबालिग के परिवार में हड़कंप मच गया. पूरे मामले में पुलिस ने दूल्हे के साथ-साथ दोनों पक्षों की ओर से छह लोगों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. साथ ही नाबालिग को सीडब्ल्यूसी की हवाले किया गया है, जहां आगे की कार्रवाई सीडब्ल्यूसी द्वारा की जा रही है .

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में शादी के बाद दूल्हे और उसके परिवार को जेल जाना पड़ गया है. पुलिस ने दूल्हे समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये पूरा मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि 30 साल के युवक ने नाबालिग से शादी की है, जिसकी जानकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को लगी. इसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पुलिस के साथ मिलकर ये कार्रवाई की.

मुखानी थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि पीली कोठी हल्द्वानी निवासी एक महिला के मकान में शादी समारोह चल रहा है. मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि एक नाबालिग दुल्हन और दूल्हे की शादी हुई थी. शादी के बाद घर में प्रतिभोज चल रहा था. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दुल्हन और दूल्हे दोनों से पूछताछ की.

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने जब दूल्हे और दुल्हन के आधार कार्ड चेक किए तो पता चला कि दूल्हे की उम्र 30 साल और दुल्हन की उम्र 16 साल है. दूल्हा यूपी के हाथरस जिले का रहना वाला है, जिसकी शादी हल्द्वानी की रहने वाली 16 साल की युवती से तय हुई थी. हालांकि पुलिस को जबतक इसकी जानकारी लगी दोनों की शादी हो चुकी थी.
पढ़ें- भीमताल में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, वन विभाग जांच में जुटा कि ये भी आदमखोर तो नहीं

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग दुल्हन हल्द्वानी के एक स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ती है. पूछताछ में नाबालिग के मां ने बताया कि 3 साल पहले उसका पति छोड़कर उसको जा चुका है और उसकी तीन बेटियां है. उसकी बेटी खुद शादी करना चाहती थी, लेकिन उसको डर था कि उसकी बेटी नाबालिग है. इसी बीच उसे जान पहचान की एक महिला मिला, जिसमें कहा था कि वो उसकी बेटी की शादी अपने जान पहचान वालों से करवा देगी. उसी के मकान में ये शादी हुई है. ताकि किसी को कुछ पता भी नहीं चले.

दूल्हा और उसके परिवार वाले शुक्रवार को हाथरस उत्तर प्रदेश से यहां पहुंचे. शाम को शादी की सभी रस्म हुई. पुलिस की कार्रवाई होते नाबालिग के परिवार में हड़कंप मच गया. पूरे मामले में पुलिस ने दूल्हे के साथ-साथ दोनों पक्षों की ओर से छह लोगों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. साथ ही नाबालिग को सीडब्ल्यूसी की हवाले किया गया है, जहां आगे की कार्रवाई सीडब्ल्यूसी द्वारा की जा रही है .

Last Updated : Dec 23, 2023, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.