हल्द्वानी: लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें बंद हैं. ऐसे में शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं. हीरानगर पुलिस चौकी पुलिस ने शराब तस्करी की सूचना पर छापेमारी करते हुए 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तस्करों के पास से एक कार और 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. सभी तस्कर हल्द्वानी के रहने वाले हैं और लॉकडाउन के दौरान दुकानों से शराब की सप्लाई कर तस्करी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: CORONA Factor: उत्तराखंड की जेलों से 610 कैदी पेरोल पर रिहा
पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए शराब की दुकान के पास एक ऑल्टो कार को देखा. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. जिसके बाद कार सवार 5 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.