रामनगर: रामनगर में पुलिस स्मैक तस्करों की धरपकड़ में लगातार लगी हुई है. पिछले एक माह में 15 से ज्यादा तस्करों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई की है. फिर भी रामनगर क्षेत्र में स्मैक का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्कूटी सवार दो युवकों को 5.3 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया. जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
बता दें कि रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर के दो अभियुक्त स्कूटी में स्मैक रखकर बेचने जा रहे हैं. सूचना पर रामनगर कोतवाली के एसएसआई हरेंद्र नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की और रामनगर के लखनपुर में पुलिस ने स्कूटी सवार दो युवकों को रोका. पुलिस को आता देखकर दोनों स्मैक तस्कर हड़बड़ा गए और भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिनके कब्जे से 5.3 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
ये भी पढ़ेंः लंदन पहुंचे पूनावाला बोले- वैक्सीन के लिए मिलीं धमकियां, जल्द करेंगे बड़ा ऐलान
वहीं, एसएसआई हरेंद्र नेगी ने बताया कि उनके द्वारा चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को स्मैक तस्करी करते पकड़ा गया, जिनका नाम उज्ज्वल गुप्ता निवासी इंदिरा कॉलोनी वार्ड नंबर 7 और मोहम्मद परवेज निवासी इंदिरा कालोनी है. दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 5.3 ग्राम स्मैक बरामद की गई.