हल्द्वानी: पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को हटाए जाने वाले फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के हालात पिछले 20 सालों से काफी बिगड़े हुए थे, जो अब पटरी पर आ जाएंगे. साथ ही पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी को चाणक्य और चंद्रगुप्त की जोड़ी बताया.
एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी हल्द्वानी पहुंचे थी. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रह्लाद मोदी ने बताया कि एकता और अखंडता के माहौल के साथ ही जम्मू-कश्मीर में अब बेहतर विकास होगा. साथ ही अनुच्छेद 370 का विपक्ष द्वारा विरोध किए जाने पर प्रह्लाद मोदी ने कहा कि जैसे शराबियों से शराब का नशा नहीं छूटता, वैसे ही विपक्ष भी सत्ता के जाने के बाद भी सत्ता का नशा नहीं छोड़ पा रही है.
ये भी पढ़ें: टिहरी हादसे के बाद जागा शिक्षा विभाग, बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर दर्ज होगा मुकदमा
प्रह्लाद मोदी ने बताया कि विपक्ष में अपनी गलती को स्वीकारने की ताकत नहीं है. जनता विपक्ष की बातों को केवल सुनती है, कभी भी गंभीरता से नहीं लेती. आने वाले समय में इनकी बातों को केवल सुना जाएगा लेकिन, जनता इनको स्वीकार नहीं करेगी.