हल्द्वानी: पिछले साल कोरोना और लॉकडाउन की वजह से नैनीताल में पर्यटन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी. हालांकि अब धीरे-धीरे पर्यटन कारोबार पटरी पर आ चुका है. ऐसे में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन भी कोशिश में लगा हुआ है. ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.
पढ़ें- उत्तराखंड में सियासी दंगल के बीच विपक्ष का सरकार पर हमला, दी चुनौती
गर्मियां शुरू होते ही पर्यटक उत्तराखंड की वादियों का रुख करते हैं. पर्यटन सीजन में बड़ी संख्या में सैलानी नैनीताल और आसपास के पर्यटक स्थलों पर घूमने आते हैं. पर्यटन सीजन में सबसे परेशानी जाम के कारण होती है. कई बार उन्हें घंटों तक जाम में फंसना पड़ता है. लेकिन इस बार के सीजन में ऐसा न हो, इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है.
जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि इस बार अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की है. पिछले साल पर्यटन सीजन कोविड की वजह से ठप रहा, लेकिन एक बार फिर पर्यटन कारोबार के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. पर्यटकों के लिए नये पर्यटन स्थल भी चिह्नित किये गये हैं. नैनीताल, भीमताल और मुक्तेश्वर के पर्यटक स्थलों को और सुंदर बनाया जा रहा है. पर्यटकों को उचित दामों पर व्यवस्थाएं मिलें इसके लिए भी पर्यटन विभाग कार्य कर रहा है.