हल्द्वानी: नैनीताल जिले के तल्लीताल इलाके में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को लोगों ने रंगे हाथों महिलाओं के अंडरगारमेंट चोरी करते हुए पकड़ा है. जिसकी उन्होंने जमकर धुनाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी संगीत में पीएचडी (शोध) कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक, तल्लीताल के फांसी गधेरा इलाके में पिछले कई दिनों से रहस्यमय तरीके से महिलाओं के अंडरगारमेंट गायब हो रहे थे. महिलाएं अंडरगारमेंट सुखाने के लिए बाहर डालती तो वो चोरी हो जाते थे. महिलाएं के अंडरगारमेंट गायब होने के सच जानने के लिए लोगों ने कपड़ों पर नजर रखनी शुरू कर दी. गुरुवार को लोगों ने एक युवक को महिलाएं के अंडरगारमेंट चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद लोग युवक की धुनाई करते हुए थाने ले गए हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में खुला बच्चों का अनोखा थाना, यहां किताबें-झूला-खिलौने सब है मौजूद
तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि महिलाओं के अंडरर गारमेंट चुराने वाला युवक कुमाऊं यूनिवर्सिटी में संगीत विषय में शोध का छात्र है. युवक के खिलाफ 151 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है. उच्च शिक्षित युवक की ऐसी हरकत के बारे में जो भी सुन रहा है वह हैरान हुए बिना नहीं रह पा रहा है.