हल्द्वानी: लालकुआं स्थित हल्दुचौड इंडियन ऑयल प्लांट के टैंकर क्लीनर को दबंग पेट्रोल पंप संचालकों ने बंधक बना कर उसे बुरी तरह से पीट दिया. क्लीनर को काफी चोटें आई हैं. आनन-फानन क्लीनर को घायल अवस्था में बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे छुट्टी दे दी.
टैंकर क्लीनर विनोद सिंह ने बताया कि वो इंडियन ऑयल तेल डिपो के टैंकर से जा रहा था, तभी रास्ते में कार सवार पेट्रोल पंप संचालकों ने टैंकर रोककर उसको नीचे उतार लिया और कार में बैठाकर उससे मारपीट करते हुए एक पेट्रोल पंप पर ले गए, जहां उसकी डंडों से जमकर पिटाई की और बेहोशी की हालत में उसे रुद्रपुर बस स्टैंड के पास छोड़ गए. टैंपो चालकों ने उसे लालकुआं पहुंचाया. होश आने के बाद विनोद ने पूरी घटना की जानकारी अपने साथियों को दी. मौके पर पहुंचे साथियों ने विनोद को अस्पताल उसे पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: नए मुख्यमंत्री के खिलाफ कांग्रेस की मोर्चाबंदी, 10 जुलाई को सीएम आवास का घेराव
इस पूरे मामले में लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहिताश सागर ने बताया कि टैंकर क्लीनर के साथ कुछ दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना रुद्रपुर की है. पीड़ित ने लालकुआं कोतवाली में तहरीर देते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. लेकिन ये मामला रुद्रपुर थाने का है. इस लिए उसे रुद्रपुर थाने में तहरीर देने को कहा गया है.