रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में एक महिला को हफ्ते भर पहले बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. महिला की पहचान अनीता देवी उम्र 32 साल निवासी कारगिल पटरानी के रूप में हुई. अनीता देवी गांव की दो अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी. इसी बीच जंगल में बाघ ने अनीता पर हमला कर दिया जिसमें अनीता देवी की मौत हो गयी थी.
हमलावर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति: तब से ही कॉर्बेट प्रशासन बाघ को चिन्हित करने की कार्रवाई में जुटा था. इस क्षेत्र में कैमरा ट्रैप, ड्रोन और सुरक्षा के मद्देनजर लगातार दिन रात गश्त भी की जा रही थी. वहीं कॉर्बेट प्रशासन ने हमलावर बाघ को चिन्हित करते हुए उसे ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से मांगी थी. इस क्रम में पार्क प्रशासन को वाइल्ड लाइफ वार्डन की तरफ से बाघ को पकड़ने की अनुमति मिल चुकी है. वहीं अब कॉर्बेट पार्क के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में जुट गई है.
बाघ ने महिला को मार डाला था: आपको बता दें कि 9 दिसंबर को रामनगर में हमलावर बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कॉर्बेट पार्क के ढेला-झिरना पर्यटन जोन को बंद किया था. इस दौरान ग्रामीण और अधिकारियों के बीच जमकर तीखी नोकझोंक भी हुई थी. लगातार घटनाओं से इस गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसके बाद ग्रामीणों ने बाघ को आदमखोर घोषित कर इसे मारने की मांग की थी. अनीता देवी के परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की गई थी. इसके साथ ही पिछले माह बाघ के हमले में घायल हुए मालधन निवासी अंकित के इलाज की जिम्मेदारी कॉर्बेट प्रशासन से उठाने की मांग भी शामिल थी. ग्रामीणों ने कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला झिरना पर्यटन जोन को बंद करते हुए प्रदर्शन किया था. ग्रामीणों ने अपनी मांगें पूरी न होने पर 14 दिसंबर को फिर से इन गेटों को बंद करने का ऐलान किया था. उसी क्रम में आज ग्रामीण 12 बजे से फिर इस पर्यटन जोनों को बंद करेंगे. वहीं कॉर्बेट प्रशासन का कहना है कि बंद करना समाधान नही है. बैठकर इस पर वार्ता करने से ही समाधान निकाला जाएगा.
जहां आज पार्क प्रशासन को बाघ को पकड़ने की अनुमति मिली है, वहीं ग्रामीणों ने आज ढेला झिरना पर्यटन ज़ोन को बंद करने का ऐलान किया है. इसको देखते हुए प्रशासन ने भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. एडीएम फीचा राम चौहान ने क्षेत्रीय उप जिलाधिकारी राहुल शाह को आदेश दिए हैं कि अगर ग्रामीण इन पर्यटन जोनों को बंद करते हैं, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाए.
ये भी देखें: WATCH: ग्रामीणों ने बंद करवाया कॉर्बट के ढेला झिरना जोन, जमकर किया विरोध प्रदर्शन