नैनीताल: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन ने चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
बता दें कि 20 से 24 सितंबर तक चुनाव में प्रत्याशी नामांकन करेंगे. वहीं जिले में 5 अक्टूबर को प्रत्याशियों के भविष्य पर फैसला होगा. साथ ही इस बार उत्तराखंड का पंचायत चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है. इस दौरान बीजेपी पंचायत चुनाव में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने के मुद्दे को भी जनता के बीच ला रही है.
यह भी पढ़ें: कूड़ा निस्तारण पर हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव और डीएम बागेश्वर से मांगा जवाब
चुनावी माहौल के बीच जिले के डीआईजी जगतराम जोशी ने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने चुनाव के दौरान बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
उन्होंने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का चिन्हीकरण किया जा चुका है. सर्किल अधिकारी और एसडीएम के माध्यम से ऐसे बूथों का निरीक्षण जारी है. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले चुनाव के दौरान जिन लोगों पर मुकदमे दर्ज हैं, उन को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.