रामनगर: मयूर विहार के ग्रामीण गर्मी के साथ ही पानी की समस्या से भी जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पिछले 5 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जलसंस्थान के जेई से शिकायत के बाद भी उनकी कोई नहीं सुन रहा है.
जल संस्थान का घेराव करने आए प्रकाश करगेती ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारी पिछले 4 दिनों से लगातार कह रहे हैं कि, अब यह समस्या हल हो जाएगी, तब हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अब वे लोग इतने परेशान हो गए हैं कि इतनी गर्मी में भी वे दूसरे गांव से पानी लाने को मजबूर हैं.
यह भी पढे़ं-कॉर्बेट पार्क से शिफ्ट होंगे पांच बाघ, निरीक्षण करके लौटी टीम
उन्होंने कहा कि हम अपनी समस्याओं को लेकर जल संस्थान अधिशासी अभियंता के पास आए हैं. साथ ही अधिशासी अभियंता को अपनी समस्या भी बताई. वहीं, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता जेपी यादव ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि उनको इस बात की जानकारी नहीं कि मयूर विहार के ग्रामीण पिछले 4 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और पिछले 4 दिनों में उनके गांव में पानी नहीं आ रहा है.
अब मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि जल्द पानी की समस्या को दूर किया जाएगा. मामले में अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.