हल्द्वानी: उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर टूट रही है. सभी नदी और बरसाती नाले उफान पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल हल्द्वानी में भी देखने को मिल रहा है. बरसाती नालों का पानी सड़कों पर आ गया है. इन हालत में लोग रपटों पर जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं. ताज्जुब की बात ये है कि प्रशासन की नजर इस पर नहीं पड़ रही है. प्रशासन शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.
चोरगलिया क्षेत्र में नंधौर नदी इन दिनों उफान पर है. नदी का पानी सड़क के बीच से बह रहा है. मजबूरी में लोग उफनती लहरों के बीच से होकर सड़क पार कर रहे है. लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है. सिंचाई विभाग की तरफ से भी चेतावनी के तौर पर यहां कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया है.
पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा के भाई की कंपनी पर कर्मचारियों ने लगाए आरोप, बोले- 4 माह से नहीं मिला वेतन
प्रशासन ने यहां इससे पहले हुए हादसों से भी सबक नहीं लिया. पिछले साल मानसून सीजन में इसी जगह पर 28 यात्रियों से भरी हुई रोडवेज की बस बह गई थी. हालांकि प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बचा लिया गया था. इससे पहले एक इनोवो गाड़ी भी बह गई थी, जिसमें तीन लोगों को मौत गई थी. बावजूद इसके प्रशासन जागने को तैयार नहीं है और न ही स्थानीय समझने को तैयार है कि यहां से गुजरना यानि जान जाखिम में डालना है.