ETV Bharat / state

हल्द्वानी में अचानक हाईवे पर आया विशालकाय हाथी, लोग रास्ता देने के बजाए शूट करने लगे वीडियो - वन्यजीवों को रास्ता देने की अपील

हल्द्वानी में एक हाथी सड़क पार करने के लिए काफी देर तक ट्रैफिक खुलने का इंतजार करता रहा, लेकिन लोग हाथी को रास्ता देने के बजाए वीडियो बनाने में मशगूल रहे. कुछ लोग तो सेल्फी लेते भी नजर आए. वनकर्मियों के मौके पर पहुंचने के बाद हाथी को सड़क पार कराई गई. वनकर्मियों ने लोगों से वन्यजीवों को रास्ता देने की अपील की.

People Taking Elephant Video
हल्द्वानी में अचानक हाईवे पर आया विशालकाय हाथी
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 3:56 PM IST

लोगों ने रोका हाथी का रास्ता

हल्द्वानीः सोशल मीडिया पर हाथी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी हाईवे किनारे खड़ा है. वो सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन लोग हाथी को रास्ता देने के बजाय उसका वीडियो बना रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो जान जोखिम में डाल सेल्फी लेने की कोशिश भी कर रहे हैं. हालांकि, काफी देर बाद हाथी सड़क पार करता है. बताया जा रहा है कि वीडियो तराई केंद्रीय वन प्रभाग हल्द्वानी डिवीजन का है.

People Taking Elephant Video
जंगल में रास्ता खुलने का इंतजार करता हाथी

यह वीडियो हल्द्वानी रुद्रपुर रोड टांडा क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक हाथी सड़क के किनारे जंगल में खड़ा है और सड़क पार करने की कोशिश करता है. लेकिन ट्रैफिक और लोगों की भीड़ के चलते वो आगे नहीं बढ़ पा रहा था. लोग भी अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर मोबाइल से हाथी का वीडियो शूट करते दिखे. ऐसे में हाथी हमला भी सकता था.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट-राजाजी के साथ देशभर के टाइगर रिजर्व में बाघों पर बड़ा 'खतरा', WCCB ने जारी किया रेड अलर्ट

इसी बीच कुछ लोगों ने हाथी के सड़क पर आने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक को रोक हाथी को रास्ता दिया. बताया जा रहा है कि टांडा क्षेत्र में हाथियों की तादाद काफी है, जहां अक्सर हाथियों का झुंड सड़क को पार करता है.

People Taking Elephant Video
हाईवे पार करता हाथी

वहीं, वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने लोगों से अपील की है कि हाथियों के सड़क पर आने की स्थिति में अपने वाहनों को दूर खड़ा कर दें. पहले हाथियों को रास्ता दें, फिर अपने वाहनों को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि सड़क पर जगह-जगह बोर्ड भी लगाए गए हैं. जिसमें लोग को चेतावनी दी गई है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं होते हैं. जिससे उनके साथ हादसा हो जाता है. उन्होंने कहा कि अक्सर हाथियों का झुंड सड़क से गुजरता है. ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिगत वन विभाग के कर्मचारी भी तैनात रहते हैं.

लोगों ने रोका हाथी का रास्ता

हल्द्वानीः सोशल मीडिया पर हाथी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी हाईवे किनारे खड़ा है. वो सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन लोग हाथी को रास्ता देने के बजाय उसका वीडियो बना रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो जान जोखिम में डाल सेल्फी लेने की कोशिश भी कर रहे हैं. हालांकि, काफी देर बाद हाथी सड़क पार करता है. बताया जा रहा है कि वीडियो तराई केंद्रीय वन प्रभाग हल्द्वानी डिवीजन का है.

People Taking Elephant Video
जंगल में रास्ता खुलने का इंतजार करता हाथी

यह वीडियो हल्द्वानी रुद्रपुर रोड टांडा क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक हाथी सड़क के किनारे जंगल में खड़ा है और सड़क पार करने की कोशिश करता है. लेकिन ट्रैफिक और लोगों की भीड़ के चलते वो आगे नहीं बढ़ पा रहा था. लोग भी अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर मोबाइल से हाथी का वीडियो शूट करते दिखे. ऐसे में हाथी हमला भी सकता था.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट-राजाजी के साथ देशभर के टाइगर रिजर्व में बाघों पर बड़ा 'खतरा', WCCB ने जारी किया रेड अलर्ट

इसी बीच कुछ लोगों ने हाथी के सड़क पर आने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक को रोक हाथी को रास्ता दिया. बताया जा रहा है कि टांडा क्षेत्र में हाथियों की तादाद काफी है, जहां अक्सर हाथियों का झुंड सड़क को पार करता है.

People Taking Elephant Video
हाईवे पार करता हाथी

वहीं, वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने लोगों से अपील की है कि हाथियों के सड़क पर आने की स्थिति में अपने वाहनों को दूर खड़ा कर दें. पहले हाथियों को रास्ता दें, फिर अपने वाहनों को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि सड़क पर जगह-जगह बोर्ड भी लगाए गए हैं. जिसमें लोग को चेतावनी दी गई है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं होते हैं. जिससे उनके साथ हादसा हो जाता है. उन्होंने कहा कि अक्सर हाथियों का झुंड सड़क से गुजरता है. ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिगत वन विभाग के कर्मचारी भी तैनात रहते हैं.

Last Updated : Jul 4, 2023, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.